प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का एक सिरा नेपाल तक पहुंच रहा है. एक टीम नेपाल में गुर्गों को तलाश रही है. साथ ही शूटरों की तलाश में एक टीम ने अहमदाबाद में डेरा डाल रखा है. इस बीच अतीक अहमद का करीबी गुर्गा बली पंडित हिरासत में लिया जा चुका है और उसके राज उगलने के साथ पुलिस कुछ और लोगों की गिरफ्तार कर सकती है.
इधर माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और वो बेल की कोशिश में हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती है. शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है और उन पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है. फिलहाल वह फरार हैं.
पहली बार अतीक के परिवार की कोई महिला बनी आरोपी
बाहुबली अतीक अहमद का अपराध की दुनिया से इस कदर नाता हुआ कि उनकी जड़ें काफी दूर तक चली गई, लेकिन अपराध की इन्हीं तारों में अब बाहुबली का परिवार भी लपेटे में है. पहली बार बाहुबली अतीक अहमद के घर की किसी महिला का नाम एक मर्डर केस में शामिल किया गया है. हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है.
चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी हैं शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन की शादी अतीक अहमद से 1996 के अगस्त महीने में हुई थी. शाइस्ता परवीन, प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं. इनके पिता यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे. शाइस्ता परवीन के परिवार में चार बहन-दो भाई हैं और शाइस्ता अपने घर में सबसे बड़ी हैं. शाइस्ता परवीन के दो भाइयों में एक मदरसे में प्रिंसिपल हैं.
अतीक से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं शाइस्ता परवीन
माफिया डॉन अतीक अहमद ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं लेकिन शाइस्ता परवीन ने किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज (हिम्मतगंज, प्रयागराज) से पढ़ाई की है. उसके बाद ग्रेजुएशन भी किया है. शाइस्ता परवीन ने यह कभी नहीं सोचा रहा होगा कि घरेलू कामकाज से निकलकर उनका भी नाम किसी क्राइम से भी जोड़ा जाएगा.
साबरमती जेल में है अतीक अहमद
फिलहाल शाइस्ता परवीन का परिवार या तो जेल में या इनामी है. अतीक अहमद इन दिनों साबरमती जेल में बंद हैं. अतीक अहमद का एक भाई है अशरफ, जो बरेली जेल में बंद है. अतीक के पांच बेटे में बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है, जो नैनी जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद है, जो उमेश पाल हत्याकांड में फरार है.
शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम
चौथा बेटा एहजम अहमद और पांचवां अबान अहमद है. दोनों नाबालिग हैं जिन्हें पुलिस ने बाल संरक्षण गृह में रखा है. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं. इसके साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार हैं, जिन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है.