scorecardresearch
 

उमेश मर्डर केस: 42 दिन बाद भी शाइस्ता और पांचों शूटर फरार, आईफोन का कर रहे हैं इस्तेमाल!

उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार पांचों शूटरों को पनाह देने वालों में उमर और अली के पुराने मददगार भी रडार पर हैं. पुलिस को शक है कि असद अपने ऐसे मददगार के पास, जिसका पहले कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है. यूपी पुलिस की टीमों ने एक बार फिर कॉल डिटेल और सर्विलांस में मिले डाटा और वॉट्सऐप चैट को खंगालना शुरू किया.

Advertisement
X
पांचों शूटर अभी भी फरार हैं
पांचों शूटर अभी भी फरार हैं

उमेश पाल हत्याकांड के 42 दिन बाद भी मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन और पांचों शूटरों फरार हैं. शूटरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने नए सिरे से कवायद शुरू की है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की 3 टीमें और अतीक के बेटे असद की तलाश में 9 टीमें लगाई गई हैं, लेकिन पुलिस को एक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

शाइस्ता परवीन की तलाश में लगाई गई तीनों टीमें एक बार फिर उसके करीबियों की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हैं. शूटआउट के बाद शाइस्ता को पनाह देने वाले संदिग्धों का एक बार फिर डाटा खंगाला जा रहा. इसके साथ ही उमर और अली की फरारी के दौरान मिली कॉल डिटेल को भी यूपी एसटीएफ खंगालने में जुटी है

उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार पांचों शूटरों को पनाह देने वालों में उमर और अली के पुराने मददगार भी रडार पर हैं. पुलिस को शक है कि असद अपने ऐसे मददगार के पास, जिसका पहले कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है. यूपी पुलिस की टीमों ने एक बार फिर कॉल डिटेल और सर्विलांस में मिले डाटा और वॉट्सऐप चैट को खंगालना शुरू किया.

आईफोन बना शूटरों की गिरफ्तारी का सबसे बड़ा रोड़ा 

Advertisement

फरार चल रहे पांचों शूटरों का 15 मार्च के बाद से कोई मूवमेंट नहीं मिल पाया है. पुलिस को शक है कि शाइस्ता और बाकी शूटर आईफोन के जरिए एक दूसरे के संपर्क में हैं. उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही पशु तस्करी वाले रैकेट से 40 से ज्यादा प्रीएक्टीवेटेड सिम हासिल किए गए थे. फर्जी नाम पते पर हासिल किए गए सिम का अब शूटर इस्तेमाल कर रहे हैं.

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि शूटर आईफोन के फेसटाइम का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस को फेसटाइम का डेटा डिटेल नहीं मिल पा रहा है. आईफोन ग्राहक की मर्जी से ही डाटा देता है. आईफोन में नेट कॉलिंग के तमाम फीचर्स के चलते ही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से लेकर हत्याकांड को अंजाम देने तक आईफोन का इस्तेमाल किया गया.

इनाम की रकम बढ़ी लेकिन नहीं मिले शूटर

उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों (असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर) पर इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी है. पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. यूपी पुलिस अभी तक अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता को भी नहीं पकड़ पाई है.

Advertisement

अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन उसके हाथ कामयाबी नहीं लगी है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन का अहम रोल था. गिरफ्तार किए गए कैश अहमद ने बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ-साथ शाइस्ता के भी वफादार और भरोसेमंद थे. 

दिल्ली में मिली थी असद की लोकेशन, लेकिन...

कुछ दिन पहले अतीक अहमद के बेटे असद का लोकेशन दिल्ली में मिला था. पुलिस जब तक असद के ठिकाने तक पहुंचती, वह अंडरग्राउंड हो गया था. 42 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और एसटीएफ के हाथ खाली हैं. यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की परछाई तक नहीं मिल पा रही. 

अब तक दो आरोपियों को ढेर कर चुकी है पुलिस

हालांकि पुलिस अभी तक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इसमें क्रेटा कार का ड्राइवर अरबाज और उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय उर्फ उस्मान चौधरी शामिल था. इसके अलावा पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल चुका है.

 

Advertisement
Advertisement