प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर की सही तस्वीर सामने आई है. उमेश पाल की गली के बगल में दुकान में खड़े रहकर इंतजार कर रहा शख्स मोहम्मद गुलाम था. मोहम्मद गुलाम की वह तस्वीर आज तक के पास जिन कपड़ों में मोहम्मद गुलाम ने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया था. गुलाम इलेक्ट्रिक दुकान में खड़े होकर इंतजार कर रहा था.
टोपी पहना मोहम्मद गुलाम इलेक्ट्रिक दुकान में खड़ा है. जैसे ही ये उमेश पाल को सामने से आते देखता है तो फायरिंग करते हुए भागता है. इस तस्वीर में मोहम्मद गुलाम ने वही कपड़े पहन रखे हैं, जो उसने वारदात वाले दिन पहने था. फर्क सिर्फ इतना है कि वीडियो में यानी वारदात को अंजाम देते वक्त उसने टोपी पहन लिया है.
इलेक्ट्रिक दुकान पर इंतजार कर रहा था गुलाम
मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा है, जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी. वारदात वाले दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान मे खड़ा था. साजिश की ब्लू प्रिंट को हिसाब से तैयारी पूरी थी. मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार कर रहा था और दुकानदार से बात कर रहा था.
उमेश पाल हत्याकांड में कई बड़े खुलासे...
— AajTak (@aajtak) February 28, 2023
आजतक संवाददाता @aap_ka_santosh दे रहे हैं अहम जानकारी! #UmeshPal #Prayagraj #एकऔरएकग्यारह #ATVideo | @ARPITAARYA | @nehabatham03 pic.twitter.com/5FC8zCwO32
आजतक धूमनगंज इलाके की उस दुकान तक पहुंचा, जहां खड़े होकर मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार किया और फिर फायरिंग की. जैसे ही उमेश पाल सामने से आता दिखाई देता है, मोहम्मद गुलाम पॉकेट से पिस्तौल निकालकर फायरिंग करता है और दुकान से निकल जाता है. फायरिंग होते ही दुकानदार दुकान का शटर बंद कर देता है.
एनकाउंटर में ढेर हुआ अरबाज
इस बीच प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार सदाकत ने खुलासा किया कि साजिश अतीक ने ही रची थी और शूटरों को अपने भाई अशरफ के पास भेजा था. अशरफ ने पूरा प्लान बनाया और साजिश को अंजाम दिया. इस बीच हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने कल एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
जेल में बैठा बाहुबली...प्रयागराज में कैसे मचाई ख़लबली?
— AajTak (@aajtak) February 28, 2023
(@PankajAajTak / @aap_ka_santosh) #Prayagraj #UmeshPal #एकऔरएकग्यारह #ATVideo | @ARPITAARYA | @nehabatham03 pic.twitter.com/BDXlb7qIaG
24 फरवरी को प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल का सनसनीखेज मर्डर हुआ था. मर्डर के तीसरे ही दिन हत्या के आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई.
पुलिस ने मुख्य किरदार सदाकत को किया गिरफ्तार
आरोप है कि उमेश पाल का जब मर्डर हुआ था तब अरबाज क्रेटा गाड़ी चला रहा था. एनकाउंटर के दौरान दो तरफा फायरिंग में धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य घायल हो गए. राजेश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को कल एक और कामयाबी मिली. पुलिस ने सदाकत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.
आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने दो साजिशकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वो बरेली जेल में बंद अशरफ से मिले, अशरफ अतीक का भाई है. सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ ने बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से मिलने वालो का ब्योरा खंगाला है.
अपराधियों की तलाश में 10 टीमें
बताया जाता है कि अशरफ से मिलने के बाद शूटरों का नाम और उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश तैयार की गई. प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें इन अपराधियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. शूटर्स नेपाल ना भाग जाएं इसके लिए महाराजगंज में सौनौली बॉ़र्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.