scorecardresearch
 

प्रयागराज शूटआउट: इलेक्ट्रिक दुकान पर इंतजार कर रहा था गुलाम... उमेश के आते ही कर दी थी फायरिंग

मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा है, जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी. वारदात वाले दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान मे खड़ा था. साजिश की ब्लू प्रिंट को हिसाब से तैयारी पूरी थी. मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार कर रहा था और दुकानदार से बात कर रहा था.

Advertisement
X
उमेश पाल की हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम
उमेश पाल की हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर की सही तस्वीर सामने आई है. उमेश पाल की गली के बगल में दुकान में खड़े रहकर इंतजार कर रहा शख्स मोहम्मद गुलाम था. मोहम्मद गुलाम की वह तस्वीर आज तक के पास जिन कपड़ों में मोहम्मद गुलाम ने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया था. गुलाम इलेक्ट्रिक दुकान में खड़े होकर इंतजार कर रहा था.

Advertisement

टोपी पहना मोहम्मद गुलाम इलेक्ट्रिक दुकान में खड़ा है. जैसे ही ये उमेश पाल को सामने से आते देखता है तो फायरिंग करते हुए भागता है. इस तस्वीर में मोहम्मद गुलाम ने वही कपड़े पहन रखे हैं, जो उसने वारदात वाले दिन पहने था. फर्क सिर्फ इतना है कि वीडियो में यानी वारदात को अंजाम देते वक्त उसने टोपी पहन लिया है.

इलेक्ट्रिक दुकान पर इंतजार कर रहा था गुलाम

मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा है, जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी. वारदात वाले दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान मे खड़ा था. साजिश की ब्लू प्रिंट को हिसाब से तैयारी पूरी थी. मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार कर रहा था और दुकानदार से बात कर रहा था.

आजतक धूमनगंज इलाके की उस दुकान तक पहुंचा, जहां खड़े होकर मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार किया और फिर फायरिंग की. जैसे ही उमेश पाल सामने से आता दिखाई देता है, मोहम्मद गुलाम पॉकेट से पिस्तौल निकालकर फायरिंग करता है और दुकान से निकल जाता है. फायरिंग होते ही दुकानदार दुकान का शटर बंद कर देता है.

Advertisement

एनकाउंटर में ढेर हुआ अरबाज

इस बीच प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार सदाकत ने खुलासा किया कि साजिश अतीक ने ही रची थी और शूटरों को अपने भाई अशरफ के पास भेजा था. अशरफ ने पूरा प्लान बनाया और साजिश को अंजाम दिया. इस बीच हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने कल एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

24 फरवरी को प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल का सनसनीखेज मर्डर हुआ था. मर्डर के तीसरे ही दिन हत्या के आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई.

पुलिस ने मुख्य किरदार सदाकत को किया गिरफ्तार

आरोप है कि उमेश पाल का जब मर्डर हुआ था तब अरबाज क्रेटा गाड़ी चला रहा था. एनकाउंटर के दौरान दो तरफा फायरिंग में धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य घायल हो गए. राजेश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को कल एक और कामयाबी मिली. पुलिस ने सदाकत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.

आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने दो साजिशकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वो बरेली जेल में बंद अशरफ से मिले, अशरफ अतीक का भाई है. सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ ने बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से मिलने वालो का ब्योरा खंगाला है.

Advertisement

अपराधियों की तलाश में 10 टीमें

बताया जाता है कि अशरफ से मिलने के बाद शूटरों का नाम और उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश तैयार की गई. प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें इन अपराधियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. शूटर्स नेपाल ना भाग जाएं इसके लिए महाराजगंज में सौनौली बॉ़र्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement