scorecardresearch
 

गुड्डू मुस्लिम या कोई और...? ओडिशा के वायरल वीडियो पर अब आई सफाई

उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी गुड्डु मुस्लिम अबतक फरार है. गुड्डु की आखिरी लोकेशन ओडिशा होने का दावा किया गया था. इसको लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है. सीसीटीवी में दिखा शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं शेख हामिद मोहम्मद है.

Advertisement
X
लाल घेरे में दिख रहे शख्स को गुड्डू मुस्लिम बताया जा रहा था, लेकिन इसकी वह नहीं है.
लाल घेरे में दिख रहे शख्स को गुड्डू मुस्लिम बताया जा रहा था, लेकिन इसकी वह नहीं है.

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का एक कथित सीसीटीवी फ़ुटेज वायरल होने का दावा किया जा रहा था. दावे के मुताबिक, 11 अप्रैल के इस वीडियो में गुड्डू मुस्लिम टहलता दिख रहा है, लेकिन कुछ ही घंटे में ही इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई. सीसीटीवी में दिखा शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं शेख हामिद मोहम्मद है.

Advertisement

पांच लाख का इनामी गुड्डु मुस्लिम अबतक फरार है. गुड्डु की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी. 11 अप्रैल का एक सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें गुड्डू मुस्लिम के होने का दावा किया गया, लेकिन वह गुड्डू नहीं शेख हामिद था. गौरतलब है कि कई शहरों में गुड्डू लोकेशन तो मिली लेकिन वो पकड़ा नहीं गया. गुड्डू वही शख्स है, जो उमेश पाल हत्याकांड में बैग से बम निकाल कर फेंकता दिखा था.

आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ के हाथों से चार बार गुड्डू मुस्लिम फिसल चुका है. जिस-जिस लोकेशन में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की खबर मिली, वहां जब तक एसटीएफ पहुंचती... उससे पहले ही गुड्डू मुस्लिम फरार हो जाता. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रेल तक गुड्डू, अतीक और अशरफ के संपर्क में था.

Advertisement

अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम को भागने और ठहरने का ठिकाना बता रहे थे. गुड्डू मुस्लिम को ट्रैक कर रही STF की टीम ने 'आजतक' को कई अहम जानकारियां दी हैं जिससे पता चल रहा है कि गुड्डू मुस्लिम को वक्त पर दबोचने में शायद यूपी पुलिस से चूक हो गई. या यूं कहे कि गुड्डू मुस्लिम की किस्मत अच्छी थी.

दरअसल, 5 मार्च को गुड्डू मेरठ से बस पकड़ कर दिल्ली ISBT बस अड्डा पहुंचा. दिल्ली पहुंचते ही वो अंडरग्राउंड हो गया. उसके बाद 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में गुड्डू की लोकेशन मिली. STF टीम भागलपुर पहुंचती उसके पहले ही गुड्डू मुस्लिम वहां से फरार हो गया. भागलपुर से गुड्डू मुस्लिम रायगंज पहुंचा.

कुछ दिन रायगंज रुकने के बाद वहां से भी फरार हो गया. 2 से 13 अपैल तक गुड्डू मुस्लिम ओडिशा में रुका रहा. STF की टीम के पहुंचने की भनक गुड्डू को लगी तो वहां से भी नौ-दो ग्यारह हो गया. ओडिशा के बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिली है. गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ की कई यूनिट तलाश कर रही है.

नोट: इस खबर में सुधार किया गया है. पहले सीसीटीवी में गुड्डू मुस्लिम के दिखने का दावा था. वीडियो वायरल होते ही शेख हामिद मोहम्मद नाम का शख्स सामने आया है और उसने बताया कि सीसीटीवी में वह है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement