लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर उमेश पाल हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दी है.
बिल्डर ने रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप हैं कि चार मार्च को इम्तियाज नाम के एक शख्स ने बिल्डर नटवर गोयल को फोन किया और उसे धमकाते हुए 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
पुलिस को दी गई तहरीर में बिल्डर गोयल ने बताया कि चार मार्च को जब मैं चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे की ओर जा रहा था तो दोपहर 2.16 मिनट पर मुझे एक नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम इम्तियाज बताते हुए मुझसे गाली-गलौच की. आरोपी ने कहा कि अगर मैंने उसे 60 लाख रुपये नहीं दिए तो वह मेरी हत्या कर देगा. आरोपी ने बताया कि वह करैली इलाहाबाद का रहने वाला है और उसका संबंध अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से है. उसने कहा कि वह मुझे भी उमेश पाल की तरह सरेआम ठिकाने लगा देगा. आरोपी ने कई बार मुझे उगाही के लिए फोन किया लेकिन मैंने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब आरोपी ने उमेशपाल की घटना का हवाला देकर मुझे जाने से मारने की धमकी दी तो खतरे का आभास हुआ. इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है उमेश पाल हत्याकांड?
24 मार्च को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की बम और गोलियों से हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जैसे ही घर लौट रहे थे, अतीक के शूटरों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी जान ले ली. इस शूटआउट में उमेश पाल के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र भी मारे गए.
पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता, असद समेत दो बेटे और कई शूटरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.