बीते साल 24 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई थी. उमेश की पत्नी जया पाल का कहना है कि इंसाफ अभी बाकी है. उन्हें और उनके परिवार के लोगों को अभी भी धमकी मिल रही है. उमेश की मां शांति पाल का कहना है कि योगी बाबा ने इंसाफ दिलाया है और दिलाएंगे.
उमेश की हत्या के बाद 1 साल कैसे गुजरा, ये बताते हुए शांति फफक-फफककर रोने लगती हैं. बहते आंसुओं के साथ वो कहती हैं, हम कार्रवाई से तो संतुष्ट हैं लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है. अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम के पकड़े न जाने से हम लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. योगी बाबा से अनुरोध है कि जल्द पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे.
यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू बमबाज के घर की कुर्की, अब अतीक की पत्नी के घर का नंबर
पति को खोने वाली जया रोते हुए कहती हैं, अभी भी तीनों आरोपियों के साथ ही शाइस्ता भी फरार है. इनको जल्दी पकड़ा जाना चाहिए. उमेश की हत्या का 1 साल होने पर परिवार श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहा है. इसके लिए पूरे शहर में होर्डिंग लगाई गई हैं. 24 फरवरी को प्रयागराज के कमला गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि सभा होगी.
यह भी पढ़ें: कुख्यात माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की कोठी कुर्क, ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने सील किया 'मन्नत'
इससे पहले यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के पटल पर माफिया को मिट्टी में मिलाने का जो संकल्प लिया था, वो उन्होंने पूरा कर दिखाया है. यह पूछे जाने पर कि अभी उमेश पाल के कई हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बचे हुए सभी अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है.
बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी चकिया इलाके में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के सहयोगी गुड्डू मुस्लिम के घर की बीते साल कुर्की भी हुई थी. दिसंबर महीने में पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. गुड्डू अभी भी फरार है. उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था.