scorecardresearch
 

उमेश पाल हत्याकांड: लखनऊ में छापा, प्रयागराज में चला बुलडोजर... अतीक के गुर्गों पर ताबड़तोड़ एक्शन

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. एक तरफ बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है तो दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा.

Advertisement
X
अतीक अहमद के करीबियों पर आज चलेगा बुलडोजर
अतीक अहमद के करीबियों पर आज चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई है और अवैध निर्माण को जमींदोज करने की प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरू होने वाली है.

Advertisement

एक तरफ बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है तो दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा. अतीक अहमद के फ्लैट 202 पर ताला लगा था.

वहीं प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी. पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक अहमद की लैंड क्रूजर और मर्सिडीज गाड़ियां कब्जे में ले लिया है. प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद है जिसे एसटीएफ तलाश रही है. पुलिस असद के परिचितों और मददगारों की कुंडली खंगाल रही है.

अतीक के फ्लैट को सील किया गया

आजतक से बातचीत में अपार्टमेंट के गार्ड विनोद ने बताया कि असद को आखिरी बार हफ्ता भर पहले यहां देखा गया था और उसके साथ रहने वाले लोग 24 तारीख की शाम से यहां से गायब है, अपार्टमेंट की आस पड़ोस के लोगों से असद और उनके किसी भी आदमी की कोई बातचीत नहीं थी. वह लोग यहां महीने में लगभग 15 दिन रहा करते थे.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड के बाद फ्लैट में कोई नहीं आया है. यूनिवर्सलअपार्टमेंट के सोसाइटी के अध्यक्ष एपी सिंह ने कहा कि असद और उनके परिवार के लोगों का यहां किसी से कोई तालुकात नहीं थे, उनके फ्लाइट की ड्यूस भी बाकी है लेकिन यहां उनका आना-जाना कम था. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात यूपी एसटीएफ की टीम अपार्टमेंट में पहुंची.

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम ने फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर से कुछ कागजात और सबूत लिए गए और उसके साथ ही नीचे खड़ी दो लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. आरोपियों की तलाश में लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक छापेमारी जारी है. इसके साथ ही आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी. इसी संपत्ति में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छिपे हुए थे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई होगी. अब तक एक आरोपी अरबाज को एसओजी प्रयागराज में मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. 

षड्यंत्र के एक आरोपी सदाकत खान को पुलिस की गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. इसके अलावा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे आरोपियों की पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement