scorecardresearch
 

दिल्ली में छिपा था अतीक का बेटा असद! सुराग के पीछे थी पुलिस लेकिन हो गया अंडरग्राउंड

उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनर की सरेआम हत्या को अंजाम देने वाले पांचों शूटर अभी भी फरार है. अभी यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 28 टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हैं. इस बीच यूपी पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद की दिल्ली में मौजूदगी का सुराग मिला है. हालांकि पुलिस जब तक वहां पहुंचती है तब तक असद अंडरग्राउंड हो चुका था.

Advertisement
X
अतीक अहमद का बेटा असद अभी भी फरार
अतीक अहमद का बेटा असद अभी भी फरार

उमेश पाल अपहरण केस में एक ओर जहां माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड के शूटर और अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद की तलाश तेज हो गई है. यूपी पुलिस की टीमें कई राज्यों में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन पांचों शूटर अभी भी फरार हैं.

Advertisement

इस बीच यूपी पुलिस को अतीक के बेटे असद की दिल्ली में मौजूदगी का सुराग मिला है. हालांकि पुलिस जब तक वहां पहुंचती है तब तक असद अंडरग्राउंड हो चुका था. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

पुलिस की 28 टीमें कर रही हैं तलाश

इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. शामिल हैं. अभी यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 28 टीमें  शूटरों की तलाश में जुटी हैं.

असद के नेपाल भागने की थी खबर

शुरुआती जांच में सामने आया था कि शूटर उमेश की हत्या को अंजाम देकर नेपाल भाग गए थे. एसटीएफ ने नेपाल में असद और शूटरों को पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को पकड़ा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था. 

Advertisement

माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे. कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है. उसका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है. कई मामलों में एसटीएफ की टीमें उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं.

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या. इस दौरान बम भी फेंके गए. जांच के दौरान हत्याकांड के तार अतीक अहमद से जुड़े. उमेश की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने रची थी.

इस हत्याकांड को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया. इसी प्लानिंग का हिस्सा रहे सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया गया था, वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रह रहा था. शूटरों की तलाश के बीच प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला. 

अब तक एनकाउंटर में मारे गए दो आरोपी

उमेश पाल हत्याकांड में दो आरोपियों उस्मान चौधरी और ड्राइवर अरबाज का एनकाउंटर किया गया. विजय उर्फ उस्मान चौधरी ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी, जबकि अरबाज उस क्रेटा कार का ड्राइवर था, जिससे असद और अन्य शूटर मौके पर पहुंचे थे. इस बीच हत्याकांड में शामिल पांचों शूटरों पर ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए इनाम किया गया.

Advertisement

नेपाल से कय्यूम अंसारी हत्थे चढ़ा. इसके बाद बांदा में गुड्डू मुस्लिम का सहयोगी वहीद गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस कई जगह पर छापेमारी कर रही है. अभी तक पांचों शूटरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

 

Advertisement
Advertisement