उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य साजिशकर्ताओं में शुमार माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने सोमवार को रात में बरेली के चौराहे पर सरेंडर कर दिया. उसने एसओजी तक सरेंडर की सूचना पहुंचाई. इसके बाद देर रात वह सैटेलाइट के पास पहुंचा और एसओजी के आते ही सरेंडर कर दिया. उसके सरेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि पुराना शहर निवासी लल्ला गद्दी का नाम अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम के साथ आया है. आरोप है कि सद्दाम के साथ मिलकर लल्ला, अशरफ को गैरकानूनी मदद करता था. इसी मामले में वह बिथरी चैनपुर व बारादरी थाने से वांछित था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लल्ला गद्दी फरार था.
पुलिस से बचने के लिए उसने कोर्ट में सरेंडर अर्जी लगाई थी लेकिन बिथरी थाना पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजी, जिसके चलते उसकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. उसकी सरेंडर एप्लीकेशन पर अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 मार्च की तारीख तय की थी. मंगलवार को सुनवाई होती कि इससे पहले ही उसने सोमवार रात को बीच चौराहे पर सरेंडर कर दिया.
चर्चा है कि लल्ला गद्दी को एनकाउंटर का डर सता रहा था. इसी के चलते बीच चौराहे पर उसने सरेंडर कर दिया और किसी ने उसका 5 सेकंड का सरेंडर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसी उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है की सद्दाम और अशरफ के बहुत से राज इससे खुलेंगे.
कौन है सद्दाम?
इस बीच बरेली जेल में बंद अशरफ के साले सद्दाम की तलाशी तेज हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सद्दाम की आखिरी लोकेशन हैदराबाद में मिली है. अशरफ का साला सद्दाम बरेली में नाम बदलकर फर्जी पता दिखाकर रह रहा था. सद्दाम ने बरेली में अपना नाम मुस्ताक बताकर फर्जी पता दिखाकर मकान किराये पर लिया था.
सद्दाम ही बरेली जेल में अशरफ से लिये सभी ऐशो-आराम की चीजे मुहैया करता था. इसके लिये उसने बरेली के पॉश इलाके में किराये का मकान भी ले रखा थी. पुलिस सद्दाम की तलाश कर रही है. सद्दाम की तलाश के दौरान पुलिस और एसटीएफ को एक लड़की के बारे में पता चला, जिसे कोई उससे सद्दाम की पत्नी बता रहा तो कोई प्रेमिका.
सद्दाम से मिलने घर आती थी लड़की
चश्मदीदों ने बताया कि सद्दाम से मिलने अक्सर एक लड़की उसके घर आती थी और कई-कई घंटे रूकती थी. अब पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्र बताते हैं कि सर्विलांस से कॉल रिकॉर्ड और एजेंसियों की पड़ताल में सद्दाम के करीबी छह लोगों का पता चला है. इनमें एक पूर्व मंत्री के परिवार की लड़की भी शामिल है. यही लड़की सद्दाम की प्रेमिका के रूप में चर्चित है. यह लड़की ही अक्सर सद्दाम के खुश्बू एनक्लेव वाले किराये के घर पर आती जाती थी.
24 फरवरी को प्रयागराज में हुई थी हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह राजू पाल हत्याकांड के मामले में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इस दौरान उमेश और उनके गनर की मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था.