यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज लाए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बड़ा बयान दिया है. जया पाल ने कहा है कि जिस तरह से उमेश पाल को मारा गया है अतीक अहमद की भी ऐसी हालत हो जाए जिससे उसका परिवार भी परिवार बिखर जाए.
अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाए जाने पर जया पाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ न्याय कर रहे हैं. जया पाल ने मांग की है कि अतीक अहमद से भी उसके जीने का हक छीन लिया जाए.
उन्होंने कहा, 'जब तक वह जीवित रहेगा तब तक कोई ना कोई उमेश पाल खत्म होता रहेगा, अतीक अहमद ने मेरा परिवार उजाड़ा है उसका भी ऐसा ही सर्वनाश हो.' मृतक उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है. उसे उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा.
यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम काफिले के साथ सड़क के रास्ते निकल आई है. अतीक को प्रयागराज तक पहुंचने में 30 घंटे से ज्यादा वक्त लगेगा. अतीक के संभावित रूट को लेकर तमाम चर्चाएं हैं.
यूपी पुलिस की टीम का काफिला शाम 5.40 बजे साबरमती जेल से बाहर निकला. अतीक को ला रहा पुलिस का काफिला श्यामलाजी-हिम्मतनगर रोड से होकर आगे बढ़ा और राजस्थान की सीमा में प्रवेश किया. यहां से उदयपुर से होकर आगे जाएगा. ये पूरा रास्ता 1275 किमी का है.
नॉन स्टॉप चलने पर इसे कवर करने में करीब 30 घंटे का वक्त लग सकता है. यूपी पुलिस बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए है. 45 पुलिस कर्मी और 15 गाड़ियां एस्कॉर्ट काफिले में शामिल हैं. उसे प्रयागराज लाने में राज्यों की पुलिस का इन्वॉल्वमेंट है.