scorecardresearch
 

Agra: फोन ऑन होते ही लावारिस लाश का खुला राज, दो ऑटो चालक गिरफ्तार

दिल्ली का रहने वाला मोहसीन खान जब दो दिन तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. सर्विलांस पर लगे उसके फोन की लोकेशन आगरा मिली. पुलिस की एक टीम जब मोहसीन के परिजनों के साथ आगरा पहुंची तो वहां पता चला कि लावारिस लाश समझकर उसका अंतिस संस्कार कर दिया गया है. इस मामले दो ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद जब दिल्ली पुलिस मृतक के परिजनों के साथ यहां पहुंची तो मृतक की पहचान मोहसीन खान के तौर पर हुई. जो कि दिल्ली का रहने वाला था. पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतक सब्जी का आढ़ती था और वह 20 जनवरी को आगरा घूमने आया था.

Advertisement

वहीं, पुलिस को व्यापारी मोहसीन खान की लाश 21 जनवरी को छलेसर पुलिस चौकी से थोड़ी दूर मिली. पुलिस मान रही थी कि मृतक किसी हादसे का शिकार हुआ है. 

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 दिन तक जब मोहसीन दिल्ली नहीं आया तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. इस दौरान उसका फोन बंद आ रहा था. लेकिन 27 जनवरी को अचानक उसका फोन ऑन हुआ और दिल्ली पुलिस को उसकी लोकेशन आगरा मिली. तुरंत ही पुलिस की एक टीम मोहसीन के परिजनों को साथ आगरा पहुंची. जांच के दौरान मोहसीन का फोन दो ऑटो चालकों के पास मिला और तुरंत ही राजेश और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पूछताछ में ऑटो चालकों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन मोहसीन रामबाग चौराहे पर घूम रहा था. आईडी न होने की वजह से उसे किसी होटल में कमरा नहीं मिला और फिर ऑटो चालक उसे अपने घर ले गए. वहां पर मोहसीन को खाना खिलाया और अपने ही घर पर ही सुला लिया. दूसरे दिन सुबह जब महसीन ऑटो चालकों को बिना पैसे दिए जाने लगा तो उन्होंने उसका फोन छीनकर अपने पास रख लिया. लेकिन ऑटो चालक ने पुलिस से कहा कि उन्होंने मोहसीन की हत्या नहीं की. 

Advertisement

वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहसीन सोने की चेन पहनता था और उसके पास करीब 40 से 50 हजार रुपये भी थे. इस मामले पर एसीपी एत्मादपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement