यूपी के झांसी में 17 साल की लड़की की खून से लथपथ लाश उसके घर के पास मिलने के बाद अब पुलिस ने हत्या की ये गुत्थी सुलझा ली है. बबीना थाना क्षेत्र के गोचीखेड़ा आदिवासी बस्ती की रहने वाली युवती का शव एक गड्ढे में पड़ा हुआ मिला था.
अर्धनग्न हालत में किशोरी का शव मिलने के बाद झांसी से लेकर लखनऊ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. घटना को लेकर सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को भी घेरा था.
पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जैसे ही अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो पुलिस को चौंकाने वाले तत्वों का पता चला. पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की पर उसके चाचा की गलत नजर थी.
चाचा ने ही की थी हत्या
बताया जा रहा है कि लड़की के चाचा ने लड़की से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की और जब इसमें सफल नहीं हो पाया तो उसकी हत्या कर दी. पुलिस जांच में मृतक युवती का चाचा पुलिस के शिकंजे में फंसता चला गया.
पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उससे हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई. सच्चाई जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी चाचा पोर्न फिल्में देखने का आदी था.
चाचा ने क्यों की हत्या?
28 दिसंबर की शाम को मृतक युवती जब शौच के लिए घर से बाहर निकली तो भतीजी के पीछे आरोपी चाचा भी उसके पीछे चला गया. शौच के दौरान ही उसने भतीजी को पीछे से दबोच लिया और उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा.
जब मृतक ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने चाचा ने भतीजी का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. भतीजी की हत्या के बाद आरोपी चाचा ने लड़की के शव को गड्ढे में फेंक दिया और सिर पर भारी पत्थर फेंक कर मौका से फरार हो गया. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे से शव को बरामद किया था.