उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निर्माणधीन मॉल का लेंटर गिरने से 8 मजदूर मलबे में दब गए. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही मजदूरों को मलबे से निकाला और उन्हें एमएमजी अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान एक मजूदर की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ग्रेप 3 की गाइडलाइंस और सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करते हुए थाना टीला मोड़ क्षेत्र के सिकंदरपुर में गौर ऐरो सिटी मॉल का निर्माण कार्य चल रहा था.
निर्माणधीन माल का लेंटर गिरने से 8 मजदूर मलबे में दबे
मॉल की दूसरी मंजिल का लेंटर गिरने से यह हादसा हुआ. गौड़ ऐरो सिटी मॉल में लेंटर गिरने से यहां काम कर रहे मजदूर अमित निवासी अमरोहा की मौत हो गई. इसके अलावा सात मजदूर शहनूर, शकरीन, राम किशन, जैरूल खान, मोवीन, बबलू और पप्पू घायल हो गए, जिनका उपचार इस समय अस्पताल में चल रहा है.
एक मजूदर की मौत 7 घायल, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि देर रात यह हादसा हुआ है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर के परिवार की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जा रहा है और घटना की जांच शुरू की गई है.