scorecardresearch
 

महिला हेड कांस्टेबल पर चलती ट्रेन में हमला, धारदार हथियार से सिर-आंख पर किए कई वार

साकेत एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल गंभीर हालत में मिली. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में महिला के ऊपर अज्ञात शख्स ने कई वार किए. महिला को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. इस दौरान महिला के ऊपर के कपड़े फटे हुए थे और नीचे के गायब थे. इससे पहले भी उसके ऊपर हमला हो चुका है. 

Advertisement
X
गंभीर हालत में महिला हेड कांस्टेबल
गंभीर हालत में महिला हेड कांस्टेबल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक महिला हेड कांस्टेबल के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया. महिला अपनी बर्थ के नीचे खून में लथपथ मिली. महिला हेड कांस्टेबल की ड्यूटी अयोध्या सावन मेले में लगी थी. इस कारण वो सुल्तानपुर से अयोध्या जा रही थी. 

Advertisement

दरअसल, मामला साकेत एक्सप्रेस ट्रेन का है. यहां बुधवार सुबह एक महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल अपनी बर्थ के नीचे गंभीर अवस्था में मिली. अज्ञात ने महिला के सिर, आंख और शरीर के कई अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए थे. उसके ऊपर के कपड़े फटे हुए थे और नीचे के गायब थे.

सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए निकली थी महिला

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल की ड्यूटी सुल्तानपुर में है और वो 1998 बैच की सिपाही है. उसकी अयोध्या सावन मेले में ड्यूटी लगी थी. इसी कारण वो साकेत एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए निकली थी. ये ट्रेन मंगलवार रात को लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंची थी.

मनकापुर-अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई घटना 

इस मामले में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी इंचार्ज पप्पू यादव ने कहा कि हेड कांस्टेबल के साथ हुई घटना गोंडा के मनकापुर-अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई. मंगलवार रात को ट्रेन अयोध्या के बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची. महिला मनकापुर रेलवे स्टेशन तक सही सलामत थी.

Advertisement

साकेत एक्सप्रेस बुधवार को सुबह लगभग 3 बजकर 3 मिनट पर मनकापुर से अयोध्या होते हुए प्रयागराज के लिए निकली. ट्रेन में तैनात सुरक्षा जवानों को 3 बजकर 43 मिनट पर घटना की जानकारी मिली. उस समय साकेत एक्सप्रेस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. इसके बाद  महिला को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन से स्टेशन पर उतारा गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना 40 मिनट में मनकापुर और अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच हुई.

महिला हेड कांस्टेबल पर हुए है हमले

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी सुमित्रा पटेल की जान लेने की कोशिश  की गई. मगर, वो किसी तरह बच गई थी. वहीं, जीआरपी कैंट थाने के इंचार्ज पप्पू यादव ने कहा कि ये जांच का विषय है कि उसके साथ यह घटना बार-बार क्यों हो रही है. ये घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं.

इस मामले में जीआरपी की एएसपी पूजा यादव ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके ठीक होने पर बयान लिए जाएंगे. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement