केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है. हालांकि मृतक विनय श्रीवास्तव के परिजनों ने पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि विनय जुआ नहीं खेलता था, इस घटना के पीछ कोई और है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
विनय कौशल किशोर के विकास किशोर बेटे का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था. पुलिस ने मौके से सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की थी. पुलिस ने इस मामले में अजय, अंकित और शमीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अंकित ने विनय की हत्या की और अन्य दोनों आरोपियों ने हाथ पकड़े थे. इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से बेटे की पिस्टल बरामद
मृतक विनय के भाई ने क्या कहा?
मृतक के भाई विक्रांत श्रीवास्तव के मुताबिक, "हमारा परिवार इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है और हमें अभी न्याय नहीं मिला है. पुलिस द्वारा बताया गया कि जुआ खेला गया, जिसमें पैसा हारने पर भाई ने जबरदस्ती अंकित से कहा खेलो और उसके बाद भाई ने पिस्टल निकाल ली और फिर छीनाझपटी उसकी हत्या हो गई."
विनय जुआ नहीं खेलता था: मृतक का भाई
विक्रांत के मुताबिक, विनय जुआ नहीं खेलता था और जब घर से गए थे उसके पास रुपए नहीं थे फिर जुआ कैसे हुआ. पुलिस ने कहा कि दो अन्य लोग मौजूद थे जिनमें से सौरभ ने डेरा रात दो बजे खाना लाकर दिया लेकिन सौरभ की मां ने बताया कि वह 12 बजे घर आ गया था तो फिर खाना किसने दिया. यहां तक कि भाई के पर्स में कुछ रुपए थे, वो रखे हुए मिले यानी पुलिस की कहानी पर हमें शक है और इसकी जांच होनी चाहिए.
कौशल किशोर के घर पर हुई थी हत्या
ये वारदात केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में स्थित आवास पर हुई. यहां विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीसीपी राहुल राज ने बताया, विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर भी चोट का निशान है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है.
कौशल किशोर ने क्या कहा?
कौशल किशोर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बताया, "मुझे घटना की जानकारी मिली है, तो पुलिस आयुक्त को इसकी फोन पर सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पुलिस अपना काम करेगी. मौके पर बेटा मौजूद नहीं था. उसकी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है."