scorecardresearch
 

Noida: बेकाबू होकर पलटी यूनिवर्सिटी की बस, 10 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल

थाना प्रभारी बीटा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत मित्रा गोल चक्कर के पास गलगोटिया यूनिवर्सिटी की छात्र-छात्राओं से भरी बस अचानक से पलट गई. बस यूनिवर्सिटी से बच्चों को लेकर नॉलेज पार्क स्थित होस्टल सेंट्रेन्जा लिविंग पीजी होस्टल छोड़ने जा रही थी.

Advertisement
X
बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला.
बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला.

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक निजी यूनिवर्सिटी की बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में कॉलेज के 50 छात्र-छात्राएं सवार थीं. बस पलटने के साथ ही चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला. इस हादसे में लगभग 10 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. थाना प्रभारी बीटा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत मित्रा गोल चक्कर के पास गलगोटिया यूनिवर्सिटी की छात्र-छात्राओं से भरी बस अचानक से पलट गई. बस यूनिवर्सिटी से बच्चों को लेकर नॉलेज पार्क स्थित होस्टल सेंट्रेन्जा लिविंग पीजी होस्टल छोड़ने जा रही थी.

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद पिकअप के नीचे फंसा बुजुर्ग, ड्राइवर ने करीब 3 किमी तक घसीटा

स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाला बाहर 

बस पलटने के बाद छात्र-छात्राओं की चीख पुकार मच गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल स्टूडेंट को बस से निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सूचना के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, हादसा किस कारण से हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि गोल चक्कर पर बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके चलते पलट गई. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बस पलटने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को दूसरी बस के जरिये हॉस्टल भिजवा दिया है. वहीं, घायल स्टूडेंट को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्टल के लिए रवाना कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement