उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार रात एक स्थानीय पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घायल पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव जिले के पीडी नगर निवासी मन्नू अवस्थी बीती रात करीब 10.25 बजे जा रहे थे, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से मन्नू अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को कॉल किया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
गोलीकांड की इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
हमले के पीछे क्या था मकसद, अभी स्पष्ट नहीं
पुलिस ने स्थानीय पत्रकार मन्नू अवस्थी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल पत्रकार को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है. हमले के पीछे का मकसद क्या था, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं को लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
(एजेंसी)