उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने जनसेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का खुलासा करते हुए नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए रुपए, एक लैपटॉप, तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपियों का पुलिस अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
मामला आसीवन थाना क्षेत्र का है. यहा पेसारी गांव के रहने वाले सलीम ने 11 मई को पुलिस में केस दर्ज करवाया था कि उनका बेटा जनसेवा केंद्र पर काम करता है. 10 मई को जब उनका बेटा जनसेवा केंद्र से घर वापस आ रहा था, तो टिकना मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले बाइक रोकर बैग छीनने की कोशिश की.
विरोध करने पर पैर पर मारी थी गोली
इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद आरोपी लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया. इस घटना में नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उनके पास से लूटे गए रुपए सहित लैपटॉप, मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया गया है. मामले में एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि थाना आसीवन में 11 मई को सलीम ने एक तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
एसओजी और थाने की पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए इकबाल अंसारी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए रुपए, लैपटॉप, बाइक, बैग बरामद किया गया है. इनका अपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. इनमें से एक बाराबंकी में भी लूट का आरोपी है.