scorecardresearch
 

UP: उन्नाव जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों पर जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

उन्नाव की जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने उनकी हत्या की है. उनका कहना है कि मृतक को फर्जी छेड़छाड़ के मुकदमे में जेल में डाला गया था.

Advertisement
X
उन्नाव जेल में बंद कैदी की मौत
उन्नाव जेल में बंद कैदी की मौत

उत्तर प्रदेश की उन्नाव जेल में बंद एक कैदी की मौत होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मंच गया. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेजा था, जबकि मृतक की बेटी के साथ ही गैंगरेप हुआ था.  

Advertisement

उन्नाव की सफीपुर थाना पुलिस ने बीते 20 मार्च को शंकर और शिवा रावत को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया था और जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 बढ़ा दी थी. बीते सात मई को शिवा रावत को जमानत मिल गई थी, जिसके बाद दूसरा आरोपी शंकर परेशान रहने लगा था. बुधवार की सुबह कैदी शंकर की मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है. 

जेल से जमानत पर बाहर आए शिवा रावत की पत्नी शिव काली ने बताया कि मृतक शंकर रिश्ते में उनके कोई नहीं हैं. उनके बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था, उनकी थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी तभी वो मेरे पति शिवा रावत के पास मदद के लिए आए थे. मेरे पति ने जब उनकी मदद करनी चाही तो सीओ साहब ने फोन कर उन्हें थाने बुलाया कि दोनों में समझौता करवा दो. वह महिला भी थाने में मौजूद थी, लेकिन समझाने पर शंकर नहीं माने वो न्याय की मांग रहे थे तभी पुलिस ने आरोपियों से मिलकर मेरे पति और शंकर को 376 D के आरोप में जेल भेज दिया. 

Advertisement

शिव काली ने कहा कि मैंने अपने पति को 7 तारीख को जमानत पर बाहर निकाल लिया, लेकिन शंकर जेल में ही बंद थे. कल शंकर से जेल में मुलाकात करके आई थी तब वह सही थे. आज सुबह जेल से फोन आया कि अस्पताल आ जाओ उनकी तबीयत खराब है. उसने कहा कि मुझे डर है कि वो मेरे पति शिवा रावत को झूठे मामले में फंसा सकते हैं. जबकि मृतक शंकर और उनके भाई जगतपाल का जमीनी विवाद चल रहा था. 

पीड़िता ने बताया कि मृतक शंकर मेरे पिता हैं. सुबह सात बजे फोन मेरे पास आया कि अस्पताल आ जाओ तुम्हारे पिता जी ख़त्म हो गए हैं, जबकि मेरे साथ ही गैंगरेप किया गया था. मेरी मदद कर रहे रावत को भी पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखकर मेरे पिता जी के साथ 376 D में जेल भेज दिया था. मेरे साथ जगतपाल ने अपने साथियों के रेप किया था. जब हम जेल में पिता से मिलने आए थे तब वह बिलकुल ठीक थे. सुबह फोन आया अस्पताल आ जाओ जब आकर देखा तो उनकी मृत्यु हो गई थी. जगतपाल ने ही मेरे पिता को मरवाया है. वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement