उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक को अवैध तमंचे के साथ Reel बनाना भारी पड़ा. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. आरोपी की पहचान सोनू यादव के रूप में हुई है. जिसने 'उम्र देखकर अंजादा ना लगायो डार्लिंग तेरे यार के चर्चे बहुत है' गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी.
यह वायरल वीडियो के बांगरमऊ थाना क्षेत्र का है, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक 14 मिनट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर रील बनाता हुआ दिखाई दिया था. रील में बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है और उसमें तमंचे के साथ खेलता दिखाई दे रहा है.
अवैध तमंचे के साथ युवक ने बनाई Reel
पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही युवाओं को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
इस मामले मे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि थाना बांगरमऊ मे एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनाया था. जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. युवक का नाम सोनू यादव है और उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.