उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सब्जी बेचने वाली महिला पर टैक्सी ड्राइवर ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिर घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि महिला से टैक्सी ड्राइवर एकतरफा प्यार करता था.
मामला ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 का है. घायल महिला पान बाई के मुताबिक, वह ललितपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना मध्यप्रदेश के भोपाल सब्जी बेचने जाया करती है. ललितपुर में टैक्सी ड्राइवर सलीम उसे लगातार परेशान कर रहा था.
परेशान होकर आरोपी का टैक्सी लेना कर दिया बंद- पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि उसे ऐसा लग रहा था कि सलीम उससे एकतरफा प्यार कर रहा था. इसकी वजह से परेशान होकर उसने टैक्सी लेना बंद कर दिया. इसके बाद बुधवार को वह जब भोपाल से ललितपुर लौटकर आई, तो आरोपी सलीम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
मामले में जीआरपी पुलिस नईम खान ने बताया, "घायल महिला ललितपुर से भोपाल सब्जी लेने के लिए जाती रहती थी. इस दौरान वह सलीम का टैक्सी का उपयोग करती थी. मगर, कुछ समय से उसने सलीम की टैक्सी पर आना-जाना बंद कर दिया था. इससे आहत होकर आरोपी ने आज सुबह सचखंड ट्रेन से ललितपुर लौटी महिला पर प्लेटफार्म पर चाकू से हमला कर दिया."
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा- जीआरपी पुलिस
नईम खान ने आगे बताया, "टैक्सी ड्राइवर के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 307 और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है."
(रिपोर्ट- मनीष सोनी)