
यूपी के मेरठ निवासी सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी की नई तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कैसे वो बॉलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी. मॉडलिंग करना चाहती थी. खुद मृतक के भाई बबलू ने भी इस बात का जिक्र किया है. बबलू के मुताबिक, सौरभ की 'कातिल' पत्नी मुस्कान हीरोइन बनने के लिए घर से भाग चुकी है. नोएडा/दिल्ली में किसी दोस्त के यहां कई दिन रुकी थी. हालांकि, बाद में वापस लौट आई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल मुस्कान की अधिकांश तस्वीरें सौरभ के कत्ल से पहले की बताई जा रही हैं. इनमें मुस्कान का बिंदास और बेफिक्र अंदाज देखा जा सकता है. कई फोटोज में मुस्कान हंसते-मुस्कुराते और ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आ रही है. वहीं, कुछ फोटोज में सौरभ मर्चेंट नेवी की ड्रेस में दिख रहा है.
एक-दो फोटोज में मुस्कान अपने पति सौरभ संग दिखाई दे रही है. एक फोटो में वह अपनी बच्ची के साथ है. हालांकि, अधिकतर तस्वीरों में मुस्कान अकेले ही है. लोगों का कहना है कि पुरानी फोटोज देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि मुस्कान अपने पति का इतनी निर्ममता से कत्ल कर सकती है.
आपको बता दें कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था. इसके बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी.
वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी. जिसपर पिता ने मुस्कान को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद किया. केस का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया. घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया.
पुलिस के मुताबिक, पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर पति सौरभ को बेहोश कर दिया. इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी. फिर धारदार हथियार से शव के कई टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट के घोल से जाम कर दिया.
मृतक सौरभ के भाई बबलू ने कहा कि मुस्कान नशा करती है. फिल्म में काम करने की बात कहकर वह घर से गााजियाबाद/नोएडा भाग गई थी. वह नोएडा में किसी लड़के के साथ पांच दिन तक रही थी. उसकी नजर सौरभ की प्रॉपर्टी पर भी थी. उसके परिजन इसमें शामिल हैं. वहीं, मुस्कान के मां-बाप अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने दामाद सौरभ को अपने बेटे जैसा बताया.
गौरतलब है कि सौरभ की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो फोटो/वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन है जो इन्हें वायरल कर रहा है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. आईटी विशेषज्ञों से मदद मांगी गई है.
सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुली हैं. रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख सकते हैं. हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी. शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. सौरभ की गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है. यह चोटें इतनी गंभीर थीं कि इनके चलते सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान पाए गए हैं. दाएं और बाएं कान के नीचे, जबड़े के दोनों ओर और गर्दन के पास कई गहरे घाव हैं. सबसे भयावह तथ्य यह है कि गर्दन पूरी तरह से धड़ से अलग कर दी गई थी. दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट दिए गए थे. दिल के पास भी गहरे जख्म के निशान हैं. छाती में बायीं तरफ 6 सेमी x 3 सेमी आकार का गहरा घाव मिला है.