यूपी में 13 आईएएस अफसरों का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया. साथ ही कई जिलों के डीएम को भी बदल दिया गया. जिसके अनुसार निधि गुप्ता को अब अमरोहा का डीएम बनाया गया है. वहीं, प्रयागराज का डीएम रविंद्र मंडरे को बनाया गया है. इसके अलावा आगरा का डीएम अरविंद भंगारी को बनाया गया है.
घनश्याम को बनाया गया हमीरपुर का डीएम
इसी क्रम में हमीरपुर जिले के डीएम को भी बदल दिया गया है. हमीरपुर जिले का डीएम अब घनश्याम को बनाया गया है. वहीं, नवनीत चहल को आजमगढ़, दिनेश को जौनपुर का डीएम बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: केरल की पहली आदिवासी महिला IAS होने का रिकॉर्ड... वॉर्डन रहते क्रैक की थी UPSC
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्देश दे दिया गया है. इससे पहले प्रदेश में कई पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था. बताया जाता है कि यह फैसला राज्य में उपचुनाव को देखते हुए लिया गया है.
यूपी में इन 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
1- गाजियाबाद: भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट जीती है.
2- मझवां: मंझवा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद ने भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीती है.
3-मीरापुर: मीरापुर के रालोद के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं.
4- मिल्कीपुर: अयोध्या के मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद बने हैं.
5- करहल: करहल के विधायक और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
6- कटेहरी: कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.
7- कुंदरकी: कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है
8- फूलपुर: यहां के भाजपा विधायक प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है.
9- खैर: अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
10 -सीसामऊ: सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है.