scorecardresearch
 

मेरठ: कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, कई लेंटर के नीचे दबे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से लेंटर गिर गया. लेंटर के मलबे के नीचे 27 मजदूर दब गए. जिनमें से 5 की मौत हो गई. शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को निकालने की कोशिश की. यह मामला थाना दौराला क्षेत्र का है.

Advertisement
X
कोल्ड स्टोरेज का गिरा लेंटर, कई मजदूर दबे
कोल्ड स्टोरेज का गिरा लेंटर, कई मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल कंप्रेसर फटने की वजह से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया. लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन बाद में प्रोफेशनल लोगों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. यह मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 27 लोग मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे थे. इन सभी को बाहर तो निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 की मौत हो गई. अन्य सभी घायल हैं. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. NDRF की यूनिट पूरा मलबा हटाने तक यह ऑपरेशन चलाएगी. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मलबा हटाकर दूसरों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया जा रहा है. 

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है एक मजदूर मलबे के नीचे दबा हुआ है और जान बचाने के लिए लोगों को बुलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह मलबे के नीचे पूरी तरह फंसा हुआ है और उसका पैर भी अंदर ही दब गए हैं. उसकी आवाज तक नहीं निकल पा रही थी. इसके बाद वहां पहुंचकर लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की. 

Advertisement

MP में कार में विस्फोट

इससे पहले 22 फरवरी को मध्य प्रदेश के देवास में कार में हुए विस्फोट के बाद 20 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे थे. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. बताया गया कि टवेरा कार में विस्फोट हुआ. बारात में चलाने के लिए गचकुंडी (लोहे का लंबा पाइप जिसमें पोटाश भरकर धमाका किया जाता है) रखी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुए हैं. 

कार की छत फटी

विस्फोट इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. उसकी छत फट गई और सीटें उखड़ गईं. नेमावर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में दूल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, जिले के अंतिम छोर पर मौजूद नेमावर के रहने वाले बोंदर गुर्जर के बेटे योगेश गुर्जर की शादी थी. बारात में जाने वाले वाहनों में टवेरा कार भी मौजूद थी. बारात निकलते के तैयारी हो रही थी कि तभी टवेरा कार में जोरदार धमाका हो गया.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement