scorecardresearch
 

पत्नी की नशेबाजी वाली 'एक्टिंग' से सुधरा शराबी पति, हफ्ते में एक दिन ही ड्रिंक करने का वादा

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए पत्नी शराबी बन गई. शराबी बनकर पत्नी ने पति के होश उड़ा दिए. इसके बाद पति माफी मांगने लगा और कहा कि अब शराब पीकर मारपीट नहीं करूंगा.

Advertisement
X
पत्नी और पति दोनों परामर्श केंद्र पर पहुंचे थे
पत्नी और पति दोनों परामर्श केंद्र पर पहुंचे थे

उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का अजब गजब मामला सामने आया है. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए पहुंचे पति-पत्नी ने एक दूसरे पर शराबी होने का आरोप लगाया है. पति का आरोप है कि पत्नी शराब पीती है. शराब पीकर उसकी इज्जत उतार देती है. चौराहे पर हंगामा करती है.

Advertisement

सबूत के तौर पर पति ने काउंसलर को वीडियो भी दिखाएं. वीडियो में पति डर कर भाग रहा है और पत्नी उसे गालियां दे रही है. पति ने जब अपनी बात पूरी कर ली तो पत्नी ने आपबीती बताना शुरू किया. पत्नी ने बताया कि पति पहले रोजाना शराब पीकर आता था. घर आते ही नए-नए बहाने ढूंढ कर मारपीट करता था. उसके साथ रोजाना ही मारपीट करता था.

रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर उसने शराबी बनने की एक्टिंग शुरू की. पति को उसी की भाषा में सबक सिखाना शुरू कर दिया. पत्नी की माने तो वह शराब नहीं पीती है लेकिन पति का नशा उतारने के लिए उसे नशेबाजी की एक्टिंग करनी पड़ती है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर अपने दोनों के बीच लिखित समझौता कराया है.

Advertisement

पति को हिदायत दी है कि वह शराब ना पिए. पति ने काउंसलर की मौजूदगी में लिखित में इस बात की हामी भरी है कि वह अब सप्ताह में केवल एक बार ही शराब पिएगा. पत्नी के साथ कभी मारपीट नहीं करेगा. लिखित समझौता होने के बाद पति पत्नी एक साथ घर चले गए. पति-पत्नी के बीच विवाद का यह मामला काउंसलर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement