उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में पान मसाला और गुटखा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने घोषणा करते हुए इसे स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.
आज बुधवार को यूपी विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ने ऐलान किया कि अब विधानसभा परिसर में कोई भी पान मसाला और गुटखा नहीं खाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम का उल्लंघन करने पर तत्काल आर्थिक दंड लगाया जाएगा और आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है.
यहां देखें Video
विधानसभा परिसर में गुटखा और पान मसाला खाने के बाद इधर-उधर थूकने के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. विधानसभा एक गरिमामयी स्थान है और वहां साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है. यह प्रतिबंध न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि अनुशासन को भी मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में विधायक ने पान मसाला खाकर थूका, अध्यक्ष बोले- मैंने सब देख लिया लेकिन नाम नहीं बताऊंगा
विधानसभा में विधायक कई जगह पान मसाला खाकर थूक देते हैं. इससे वहां गंदगी फैलती है. इसी के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा में गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है. विधानसभा परिसर में कई जगहों पर गुटखा, पान मसाला के थूके जाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
यह बात तब सामने आई, जब सतीश महाना मौके पर जा रहे थे, उन्हें विधानसभा सेशन में पहुंचना था. तभी उनके पास एक कॉल आता है और वे सीधे हाउस के पास पहुंचते हैं, वहां ट्रेजरी बेंच लगे हुए थे. उसी के करीब देखा गया कि किसी ने पान मसाला थूका है. उसका वीडियो रिकॉर्ड कराया गया. सतीश महाना ने कहा कि मैं इसका सीसीटीवी रिकॉर्ड निकलवाऊंगा कि किसने यहां पर थूका है. अब इस फैसले के बाद विधानसभा में किसी को भी इन पदार्थों का सेवन करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.