scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा Live: 'राज्यपाल वापस जाओ...' नारेबाजी कर रहे सपा विधायक, हंगामा जारी

यूपी विधानसभा के बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. विपक्षी सपा के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करते हुए वेल के करीब पहुंचकर राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. सपा ने कानपुर की घटना के साथ ही महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
X
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत पर वही हुआ, जिसका अंदेशा था.विधानसभा में विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने सरकार के खिलाफ कानपुर की घटना को लेकर मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा में विपक्ष ने महिला सुरक्षा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर हल्ला बोल दिया है.

Advertisement

यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी सपा के विधायक वेल के करीब पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Live Updates...

- राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के विधायक वेल के करीब पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों का हंगामा जारी है.

-अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी जातिगत जनगणना को लेकर नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए हुए हैं. अखिलेश और शिवपाल राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर रहे हैं.

-सपा के विधायक विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर रहे हैं. सपा विधायक 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगा रहे हैं.

विधानसभा पहुंचे अखिलेश का सरकार पर तंज

Advertisement

सपा अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव भी विधानसभा पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव ने भी जातिगत जनगणना को लेकर सरकार पर हमला बोला और इन्वेस्टर समिट को लेकर तंज किया. अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग इन्वेस्टर समिट के समय लगाए गए पौधों को नहीं बचा पा रहे हैं, वे लोग इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे.

धरने पर बैठे सपा विधायक, शिवपाल भी शामिल

सपा विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. शिवपाल यादव भी धरने में शामिल हैं. सपा विधायक छुपा सिंह यादव ने हंगामे के बाद कहा कि सरकार तमाम मुद्दों पर विपक्ष की बात सुने. उन्होंने ये भी कहा कि वे चाहते हैं कि विधानसभा सत्र पूरा चले. सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए घेरा है.

उन्होंने कानपुर की घटना का जिक्र किया और कहा कि किसानों की समस्याओं से लेकर बेरोजगारी और कानून व्यवस्था तक, पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. मनोज पांडेय ने एमएसपी के साथ ही महिला सुरक्षा और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे भी उठाए. उन्होंने कहा कि सपा सदन के अंदर और बाहर, इसका भरपूर विरोध कर रही है.

मनोज पांडेय ने ये भी कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि उसकी नीति से किसका कितना और क्या भला हुआ है. उन्होंने कानपुर कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि डीएम के सामने ये सब होता रहा और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे हैं विधायक

सपा के विधायक आज तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे हैं जिन पर जातिगत जनगणना के साथ ही किसानों और अन्य मुद्दों को लेकर नारे लिखे हैं. गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले सपा कार्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई थी.

हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे हैं सपा विधायक
हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे हैं सपा विधायक

शिवपाल यादव की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में विधानसभा के भीतर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया था. शिवपाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर कुछ भी नहीं बोलने की नेताओं को हिदायत दी थी. पार्टी ने विधानसभा में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी.

सपा विधायक हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे हैं. विधायकों ने हाथ में तख्तियां ले रखी हैं जिन पर जातिगत जनगणना, एमएसपी, किसानों से जुड़े मामलों को लेकर नारे लिखे हैं. सपा विधायकों के हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की है. पहले ही दिन ये साफ हो गया है कि विपक्ष इस बार सदन में सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.

 

Advertisement
Advertisement