scorecardresearch
 

प्रयागराज कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर चला जूता, पुलिस को मिली 5 दिन की रिमांड

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 5 दिन की रिमांड मिल गई है. अब दोनों से हत्याकांड से जुड़े सारे सवाल पूछे जाएंगे. उमेश पाल मर्डर केस में दोनों भाई आरोपी हैं. जिस समय उमेश पाल की हत्या हुई, उस वक्त अतीक और अशरफ जेल में थे.

Advertisement
X
अतीक अहमद (फाइल फोटो)
अतीक अहमद (फाइल फोटो)

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ अतीक के बेटे असद का एनकाउटंर कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड मिल गई है. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से यूपी पुलिस को दोनों की 5 दिन की रिमांड मिल गई है. अब दोनों को 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाया गया है. पुलिस ने दोनों को तुरंत वैन में बैठाया है.

Advertisement

सात दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब दोनों भाई से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से जुड़े सारे राज उगलवाये जाएंगे. जिस समय उमेश पाल की हत्या हुई, उस वक्त अतीक और अशरफ जेल में थे और इन दोनों पर साजिश रचने का आरोप है. सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस आज एक ही वैन में लेकर पहुंची थी. अतीक और अशरफ को एक कठघरे में खड़ा किया गया. 

उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया. सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा. कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्या कांड में अब तक हुई जांच और जया पाल का बयान रखा गया. सबूत और बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी. दोनों तरफ की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने अतीक और अशरफ की 5 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर

वकीलों का हंगामा, अतीक को दी गंदी-गंदी गालियां

अतीक अहमद के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया. वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं. अतीक को गालियां दी जा रही हैं. कोर्ट कैंपस के अंदर कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं है. वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई है. इस दौरान कई वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की.

कोर्ट परिसर में अशरफ

किस आधार पर पुलिस ने मांगी रिमांड?

अतीक अहमद के दो नौकरों कैश अहमद और राकेश लाला के बयान के आधार पर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी. अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से मिली एक कोल्ट पिस्टल भी अतीक अहमद के पीसीआर की आधार बनेगी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद ने कोल्ट पिस्टल से ही फायरिंग की थी.

बिगड़ गई थी अतीक की तबीयत

इससे पहले अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई. दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेकअप किया. अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है. अतीक अहमद को बीपी की दवाई दी गयी. डॉक्टर को बताया कि बहुत गर्मी लगने की वजह से बैरक में अतीक केवल वो दो घंटे ही सो पाया है.

विक्टिम कार्ड खेल रहा था अतीक

Advertisement

कल देर शाम ही खौफ के साये में ही सही यूपी का बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद साबरमती से करीब साढ़े बारह सौ किलोमीटर लंबा सफर तय कर प्रयागराज के नैनी जेल सुरक्षित पहुंच गया था. करीब 28 घंटे लंबे सफर में अतीक का काफिला कई दफा रुका. कई दफा आजतक से उसने बात की. हर बार एक ही रट्टा. विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश.

बरेली जेल से अशरफ भी पहुंचा

जिस वक्त अतीक का काफिला कल साबरमती से प्रयागराज के रास्ते थे, उसी वक्त बरेली जेल से अतीक के भाई अशरफ को लेकर यूपी की पुलिस प्रयागराज ला रही थी. अतीक शाम करीब छह बजे प्रयागराज पहुंचा जबकि अशरफ कल शाम के करीब साढ़े सात बजे नैनी जेल पहुंचा. बेशक दोनों भाई अलग-अलग जेल में बंद.

अतीक और अशरफ बोला- मर्डर के वक्त जेल में था

अलग-अलग रास्ते से प्रयागराज लाए गए लेकिन आजतक से दोनों ने जो कुछ कहा, ऐसा लग रहा था कि दोनों एक ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे हों. अतीक ने कहा कि मर्डर के वक्त जेल में था और शाइस्ता को क्यों घसीटा जा रहा तो वहीं अशरफ ने कहा कि जेल से कैसे साजिश रचता और महिलाओं, बच्चों पर केस क्यों?

अपहरण केस में मिल चुकी है उम्रकैद की सजा

Advertisement

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की उसी के घर के बाहर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अगले ही दिन 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों और 11 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उमेश पाल के अपहरण के जुर्म में अतीक को उम्र कैद की सजा मिल चुकी है. अब मामला उमेश पाल की हत्या का है.

 

Advertisement
Advertisement