scorecardresearch
 

हनीट्रैप में फंसाकर कराते थे धर्मपरिवर्तन, UP-ATS ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी

गिरफ्तार किया गया नाजिम हसन ने मधुमेह (शुगर) की दवा देने के नाम पर एक युवक को अपनी बातों में फंसाया था. इसके बाद बेंगलुरु की एक युवती के जरिए उसे हनीट्रेप का शिकार बना दिया था. इसके बाद नाजिम ने युवक को इस्लाम कुबूल करने के लिए प्रेरित किया. 

Advertisement
X
यूपीएटीएस ने पकड़े धर्मांतरण कराने वाले तीन आरोपी.
यूपीएटीएस ने पकड़े धर्मांतरण कराने वाले तीन आरोपी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हनीट्रैप के जरिए धर्मांतरण कराने वाले 3 लोगों को यूपी-एटीएस (UP ATS) ने गिरफ्तार किया है. तीनों को सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक हैं.

Advertisement

सामने आया है कि पकड़ा गया नाजिम हसन ने शुगर (मधुमेह) की दवा देने के बहाने युवक को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया. युवक को इस गैंग ने बेंगलुरु की एक लड़की के जरिए हनीट्रैप में फंसाया था और उससे निकाह कराने के साथ-साथ पैसे दिए जाने का लालच दिया दिया था.

सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी

दरअसल, रविवार को यूपीएटीएस की टीम ने सहारनपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों हनीट्रैप के जरिए लोगों को अपने चंगुल में फंसाते थे और फिर उनका धर्मांतरण (इस्लाम में धर्मपरिवर्तन) करा दिया करते थे. आरोपियों को धरपकड़ के लिए UP-ATS की टीम सहारनपुर पहुंची थी. यहां पर टीम ने नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को सदर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. 

मधुमेह की दवा के बहाने बातों में फंसाया

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया नाजिम हसन ने मधुमेह (शुगर) की दवा देने के नाम पर एक युवक को अपनी बातों में फंसाया था. इसके बाद बेंगलुरु की एक युवती के जरिए उसे हनीट्रेप का शिकार बना दिया था. इसके बाद नाजिम ने युवक को इस्लाम कुबूल करने के लिए प्रेरित किया. 

Advertisement

शादी कराने और पैसों का लालच

पता चला है कि नाजिम ने युवक को बेंगलुरु की युवती से शादी कराने और पैसों का लालच दिया था. पकड़े गए दो अन्य आरोपी मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक ने धर्मांतरण के कागजात बनवाए थे. साथ ही युवक को आर्थिक मदद करने में अहम भूमिका भी निभाई. 

 

Advertisement
Advertisement