scorecardresearch
 

एटीएस ने पकड़े ISI के दो जासूस, पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजते थे खुफिया जानकारी

यूपी एटीएस ने आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा से रईस को फिर मुंबई से अरमान को पकड़ा. दोनों पर आरोप है कि ये लोग भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स को पहुंचाते थे. फिलहाल, दोनों से पूछताछ चल रही है.

Advertisement
X
आईएसआई (ISI) जासूस रईस.
आईएसआई (ISI) जासूस रईस.

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में मुंबई से अरमान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे पहले रविवार को एटीएस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से रईस को गिरफ्तार किया था. रईस ने ही अरमान के नाम का खुलासा किया था. आरोप है कि रईस देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स तक पहुंचता था.

Advertisement

रईस ने पूछताछ में बताया था कि मुंबई के रहने वाले अरमान ने उसे आईएसआई के लिए जासूसी करने के लिए तैयार किया था. अरमान ने रईस को पाकिस्तानी हैंडलर्स का नंबर दिया था. साथ ही उसने यह भी बताया कि मुंबई में उसे बाबरी मस्जिद गिराए जाने का  वीडियो दिखाया गया था. इसके साथ ही मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर ढेरों बातें बताई गई थीं. इसके बाद वो उसके लिए काम करने लगा.

आईएसआई (ISI) जासूस रईस.
आईएसआई (ISI) जासूस रईस.

लखनऊ के एटीएस थाने में एफआईआर दर्ज

बता दें कि रईस गोंडा का रहने वाला है. यूपी एटीएस ने लखनऊ के एटीएस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उस पर कई आरोप हैं. इसमें पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स को देश के सैन्य और सामरिक ठिकानों की तस्वीरें और जानकारियां साझा करने का आरोप है. 

Advertisement

पाकिस्तानी हैंडलर्स को शेयर करता था अहम जानकारी

रईस मुंबई में अरमान नाम के जासूस के संपर्क में आया था. अरमान ने ही पाकिस्तान में रहने वाले किसी शख्स से उसकी बात कराई थी. इसके बाद वो महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के उस हैंडलर्स के साथ शेयर करने लगा था. ये जानकारी मिलने के बाद यूपी एटीएस की टीम अरमान को पकड़ने के लिए मुंबई गई थी.

Advertisement
Advertisement