scorecardresearch
 

महाकुंभ में आतंकी साजिश रचने वाले लाजर मसीह को दिल्ली ले जाएगी UP एटीएस, होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में सामने आया है कि वह महाकुंभ में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश में शामिल था. लाजर मसीह लंबे समय तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह चुका है और उसके संभावित आतंकी संगठनों से संबंधों की जांच की जा रही है. यूपी एटीएस अब उसे दिल्ली ले जाकर पूछताछ करेगी, ताकि उसके नेटवर्क, साथियों और साजिश से जुड़े गहरे राज खोले जा सकें.

Advertisement
X
लाजर मसीह. (File)
लाजर मसीह. (File)

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लाजर मसीह का मकसद महाकुंभ में आतंकी वारदात को अंजाम देना था. एटीएस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिससे कई अहम जानकारियां मिली हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि लाजर मसीह लंबे समय तक दिल्ली में रहा था और वहां उसने कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया. एटीएस अब उसे दिल्ली ले जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वहां वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसके आतंकी नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिना सिम का मोबाइल, कॉलिंग के लिए वाईफाई, ग्रेनेड अटैक में माहिर... BKI आतंकी लाजर मसीह को लेकर बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, लाजर मसीह के संबंध किसी बड़े आतंकी संगठन से हो सकते हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि उसके पीछे कौन से विदेशी या देशी संगठन काम कर रहे हैं. फिलहाल, एटीएस लाजर मसीह से जुड़े अन्य संदिग्धों को ट्रैक करने और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए दिल्ली और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने की योजना बना रही है.

Advertisement

इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और यूपी एटीएस की टीमें लाजर मसीह के संभावित संपर्क सूत्रों पर गहन जांच कर रही हैं. मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement