उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लाजर मसीह का मकसद महाकुंभ में आतंकी वारदात को अंजाम देना था. एटीएस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिससे कई अहम जानकारियां मिली हैं.
जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि लाजर मसीह लंबे समय तक दिल्ली में रहा था और वहां उसने कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया. एटीएस अब उसे दिल्ली ले जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वहां वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसके आतंकी नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिना सिम का मोबाइल, कॉलिंग के लिए वाईफाई, ग्रेनेड अटैक में माहिर... BKI आतंकी लाजर मसीह को लेकर बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, लाजर मसीह के संबंध किसी बड़े आतंकी संगठन से हो सकते हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि उसके पीछे कौन से विदेशी या देशी संगठन काम कर रहे हैं. फिलहाल, एटीएस लाजर मसीह से जुड़े अन्य संदिग्धों को ट्रैक करने और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए दिल्ली और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने की योजना बना रही है.
इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और यूपी एटीएस की टीमें लाजर मसीह के संभावित संपर्क सूत्रों पर गहन जांच कर रही हैं. मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है.