उत्तर प्रदेश के बलिया की पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जिले में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से मंगलवार सुबह 21 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिली है. यहां घटना रसड़ा क्षेत्र के संवरा गांव में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम अपराध स्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में बैंक में जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं मिले.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरों ने शांत और व्यवस्थित तरीके से कैश चेस्ट में प्रवेश करने और उसे खोलने के लिए चाबियों का इस्तेमाल किया. वहीं, शाखा प्रबंधक की माने तो कैश चेस्ट को केवल दो अलग-अलग चाबियों का उपयोग करके खोला जा सकता था. एक चाबी कैशियर के पास रहती है और दूसरी प्रबंधक के पास.
यह भी पढ़ें: बलिया के एक गांव में लाश मिलने से हड़कंप, मृतक के जिस्म पर मौजूद हैं चोट के कई निशान, उलझी मौत की पहेली
एसपी ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य अपराध में संभावित आंतरिक संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं. मामले की आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर), रसड़ा के क्षेत्राधिकारी और निगरानी टीम के नेतृत्व में अधिकारियों सहित तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा.
इस घटना के बाद पुलिस बैंक के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात को बैंक के कर्मचारियों ने ही अंजाम दिया है.