उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. ऐसे में हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक आइडिया निकाला. उसने सुबह-सुबह तनाव वाले इलाके में बुलडोजर भेजकर स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि, इस बीच इलाके में बुलडोजर देख लोगों के पसीने छूट गए.
दरअसल, प्रशासन को आशंका थी कि इलाके में हिंदू-मुस्लिम के बीच एक बार फिर से टकराव हो सकता है. इसलिए स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सुबह ही क्षेत्र में बुलडोजर खड़ा कर दिया गया, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया कि यदि इलाके में पत्थरबाजी होती है या कोई बवाल होता है तो प्रशासन के इशारे पर उनके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा. इसी डर से क्षेत्र के लोग आज घरों में दुबक कर बैठे रहे.
ये भी पढ़ें- बरेली में मुस्लिम इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने पर फिर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसी बीच इलाके में एक सांड की मौत हो गई. जब उसके शव को उठाने के लिए नगर निगम की टीम आई तो लोगों को अलग ही डर सताने लगा. हालांकि, सच्चाई जानने के बाद उनकी जान में जान आई.
पहले हो चुका है बवाल
बता दें कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा इलाके में कुछ दिनों पहले कांवड़ यात्रा के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ा था. अब दोबारा से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर स्थानीय लोगों ने परमिशन भी मांगी लेकिन जिला प्रशासन ने परंपरा और नियमों का हवाला देकर परमिशन देने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि रविवार शाम को कांवड़ यात्रा निकाली जानी थी.
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
क्षेत्र में स्थिति खराब ना हो इसको लेकर इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चूंकि इससे पहले कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान कुछ युवकों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. ऐसे में ऐसी कोई स्थिति इस बार ना उत्पन्न हो जाए इसलिए भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी समेत पुलिस बल को सुबह से लगा दिया गया है. क्षेत्र के कई गली-मोहल्लों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया, जिससे की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाहरी आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा सके.
डीएम ने कही ये बात
मामले को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि कांवड़ यात्रा हो या कोई भी जुलूस हो, सभी को समान रूप से एक ही निर्देश है कि जो भी परंपरागत मार्ग है उसी पर यात्रा निकाली जाए. यही नियम सभी को फॉलो करने हैं. किसी को कोई परेशानी ना हो यह भी हम सुनिश्चित करेंगे. किसी प्रकार की टकराव की स्थिति ना हो इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. हर जगह हमारी फोर्स तैनात है और हमारे मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं. हम शांतिपूर्वक कांवड़ यात्रा निकलवाएंगे.