उत्तर प्रदेश के भदोही में ब्लैकमेलिंग, रेप, फिरौती और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता सरकारी अस्पताल की एक नर्स के पिता की शिकायत के आधार पर सूरज कुमार गौतम और उसके दो साथियों धीरज मौर्य और विनोद मौर्य के खिलाफ रविवार को सुरियावा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पहले आरोपी के साथ रिलेशन में थी नर्स
पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नर्स का मुख्य आरोपी के साथ पहले संबंध था और उन दिनों उसने साथ में तस्वीरें और वीडियो ले लिए थे. लेकिन इसी के बल पर हाल ही में आरोपी ने नर्स से पैसे की मांग शुरू कर दी और तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल करने की धमकी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 मार्च को उसने और उसके साथियों ने टेलीग्राम ऐप के एक चैनल पर महिला का वीडियो शेयर कर दिया था.
श्रीवास्तव ने बताया, 'जब पिता को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेल के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई. लेकिन आरोपी ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया.' फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.