उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है और उनके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.
कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आपको (नंदकिशोर गुर्जर को) सूचित किया जाता है कि नोटिस मिलने के 7 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण दें.
पीटीआई के मुताबिक बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़ दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव ने 'महाराज जी' पर तंत्र-मंत्र करके उनका दिमाग बांध दिया है.बीजेपी विधायक ने कहा था कि मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं, अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नंद किशोर गुर्जर के बयानों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भाजपा के राज में भाजपा के लोग ही राज खोल रहे हैं कि कैसे अन्याय और भ्रष्टाचार हर जगह फैल गया है. अब क्या वे उनकी रिपोर्ट भी बदलवाएंगे?