scorecardresearch
 

जनप्रतिनिधियों की तरह अधिकारियों पर भी एक्शन की व्यवस्था हो, बीजेपी MLC ने UP विधान परिषद में उठाया मामला

बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक और दिनेश गोयल ने उच्च सदन विधानपरिषद में इस बात को लेकर नोटिस दिया है कि राजनीतिक दल के सदस्यों की तरह ही अधिकारियों पर भी उनके सेवाकाल में ही जांच पूरी कर कार्रवाई करने का नियम होना चाहिए.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा (File Photo)
यूपी विधानसभा (File Photo)

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में बीजेपी विधायक ने भ्रष्टाचार, अनियमितता और आपराधिक मामलों के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की व्यवस्था बनाने की मांग की है. प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, आपराधिक आरोपों की उनके सेवाकाल में जांच पूरी कराने की मांग पर चर्चा कराने को लेकर पहली बार यूपी विधान परिषद में नोटिस दिया गया है. खास बात ये है कि ये नोटिस सत्तारूढ़ बीजेपी के दो विधायकों विजय बहादुर पाठक और दिनेश कुमार गोयल ने दिया है.

Advertisement

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में यूपी का अनुपूरक बजट पेश पारित किया गया है. बीच विधानपरिषद में बीजेपी के दो सदस्यों ने नई बहस छेड़ दी है. बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक और दिनेश गोयल ने उच्च सदन विधानपरिषद में इस बात को लेकर नोटिस दिया है कि राजनीतिक दल के सदस्यों की तरह ही अधिकारियों पर भी उनके सेवाकाल में ही जांच पूरी कर कार्रवाई करने का नियम होना चाहिए.

अधिकारियों पर एक्शन को व्यवस्था नहीं

यूपी की नौकरशाही में इस बात को लेकर जहां चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं राजनीतिक हलकों में भी इस बात पर चर्चा है कि ये राजनीति में भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में कई बार कड़ी का काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की कोई व्यवस्था नहीं है. दरअसल, पिछले कुछ समय से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, अनियमितता के मामलों को लेकर न्यायालय सख्त है. कई जनप्रतिनिधियों के लिए एमपी-एलए कोर्ट (MP-MLA court) ने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की है. लेकिन दूसरी तरफ कई मामलों में भ्रष्टाचार या अनियमितता में कड़ी का काम करने वाले अधिकारियों पर आरोप लगने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाती.

Advertisement

विधान परिषद में चर्चा कराने की मांग

एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने नियम 110 के तहत विधानपरिषद में ये मामला उठाया. एमएलसी विजय बहादुर पाठक के नोटिस में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में आदेश दिया था कि सांसदों और विधायकों से जुड़े आपराधिक, भ्रष्टाचार और अन्य मामलों से सम्बन्धित वादों को शीघ्र सुनवाई करते हुए उसके निस्तारण के लिए विशेष न्यायालयों का गठन करें. इसी को आधार बनाकर नोटिस में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लम्बित मामलों की जांच और उनके निस्तारण के लिए व्यवस्था की मांग की गई है. यानी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी इसी तर्ज पर कार्रवाई की कोई व्यवस्था होनी चाहिए. एमएलसी ने इस नोटिस से पहली बार इस मुद्दे पर उच्च सदन विधान परिषद में चर्चा कराने की मांग की.

कई अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

बीजेपी के दो सदस्यों ने ये मांग उठाई कि इसपर सदन में चर्चा करायी जाए. दरअसल, बीजेपी एमएलसी ने मांग की थी कि प्रशासनिक अधिकारियों पर चल रहे मामलों के निपटारे के लिए भी ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए. अभी अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. उत्तर प्रदेश में कई अधिकारी ऐसे हैं जिन पर अलग अलग वजहों से सवाल उठे हैं और विभागीय जांच भी हुई है. लेकिन उनको दोषी होने पर सजा दिलाने के लिए ऐसी कोई विशेष व्यवस्था नहीं है.

Advertisement

सेवा काल में पूरी नहीं हो पाती जांच

एमएलसी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि ज्यादातर जांच अधिकारियों के सेवा काल में पूरी ही नहीं हो पाती और वो रिटायर हो जाते हैं. ऐसे में उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती. हाल के समय में यूपी में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर न सिर्फ भ्रष्टाचार, बल्कि महिला उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. कई बार ऊंची पहुंच और रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement