scorecardresearch
 

नगर निकाय चुनावों के साथ UP बीजेपी ने शुरू की विधान परिषद चुनाव की तैयारी, पांच सीटों पर होना है मतदान

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने 5 सीटों पर चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित किया है. निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. चुनाव की अधिसूचना 5 जनवरी को जारी की जाएगी और इसके बाद नामांकन शुरू होगा. वहीं 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Advertisement
X
विधान परिषद चुनावों की घोषणा
विधान परिषद चुनावों की घोषणा

UP में नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है, जिसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गई. चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि इनका मतदान 30 जनवरी को होगा. दरअसल 12 फरवरी को विधान परिषद के तीन स्नातक खंड और शिक्षक विधान परिषद के 2 खंड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके पहले चुनाव की घोषणा हो चुकी है.

Advertisement

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर कार्यक्रम घोषित किया है, जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. चुनाव की अधिसूचना 5 जनवरी को जारी की जाएगी और इसके बाद नामांकन शुरू होगा. वहीं 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

इन सीटों पर हो रहा चुनाव

जिन सदस्यों का नामांकन 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है, उनमें गोरखपुर फैजाबाद प्रखंड क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर प्रखंड क्षेत्र के अरुण पाठक, बरेली मुरादाबाद प्रखंड क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यास्ट, इलाहाबाद झांसी प्रखंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी व राजबहादुर शामिल हैं. कानपुर प्रखंड शिक्षक क्षेत्र के सिंह चंदेल शामिल हैं.

दिल्ली में तय होंगे भाजपा उम्मीदवारों के नाम

Advertisement

वहीं बीजेपी में एमएलसी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने पहले 22 नामों की सूची बनाई थी, जिसे लखनऊ में हुई बैठक के बाद दिल्ली भेजा गया था. पार्टी आलाकमान दिल्ली में ही इस पर अंतिम मुहर लगाएगा.

इन नामों को लेकर कयास जारी

खास बात यह है कि इस दौड़ में कई पदाधिकारियों के नाम सामने आए हैं जिनमें ब्रज बहादुर प्रकाश पाल, संतोष सिंह और प्रियंका रावत सबसे आगे हैं, इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मानवेंद्र सिंह शामिल हैं. इसे लेकर पार्टी के बीच भी चर्चा हुई है.

Advertisement
Advertisement