scorecardresearch
 

'इस बात की गारंटी कौन लेगा कि दोबारा परीक्षा होने पर पेपर आउट नहीं होगा', 12वीं का पेपर लीक होने पर अखिलेश ने पूछा

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के दो पेपर गुरुवार को लीक हो गए हैं. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीेजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि इसकी गारंटी कौन लेगा कि दोबारा परीक्षा कराने पर पेपर आउट नहीं होगा.

Advertisement
X
यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने पर अखिलेश ने पूछा
यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने पर अखिलेश ने पूछा

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब यूपी बोर्ड की 12वीं का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. गुरुवार को बताया गया कि आगरा में 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद वाट्सएप पर वायरल होने लगा. लगातार पेपर लीक होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा है कि इस बात की गारंटी कौन लेगा कि दोबारा होने वाली परीक्षा में पेपर आउट नहीं होगा. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर यूपी बोर्ड तक के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, उससे यूपी के युवाओं और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. अब युवा ही नहीं बल्कि जो बच्चे पहली बार वोट डालेंगे उनके बीच भी भाजपा की छवि पूरी तरह धूमिल हो चुकी है और उनके माता-पिता के बीच भी. 

बीजेपी परिवारवालों की भी विरोधी- अखिलेश 

सपा प्रमुख ने कहा, भाजपा दरअसल परिवारवालों की विरोधी है. परिवारवाले किस तरह त्याग करके अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और किस प्रकार पेपर लीक से बच्चों में मनो-मानसिक हताशा होती है, उसका दर्द परिवार विरोधी भाजपा कभी नहीं जान  सकती है. अन्य प्रदेशों में एडमिशन या प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें यूपी में पेपर लीक होने की वजह से नहीं बदलेंगी, तो क्या हमारे प्रदेश के 12वीं के बच्चे इस मौके को खोकर अपने जीवन के सबसे ऊर्जावान सालों में से एक साल खो देंगे.  

Advertisement

UP Board: यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर लीक! परीक्षा शुरू होते ही व्हाट्सएप पर आ गया मैथ-बायोलॉजी का पेपर

'बच्चों के माता-पिता सरकार से पूछ रहे हैं...' 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "बच्चों के माता-पिता निराश होकर भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि इस बात की गारंटी कौन लेगा कि दुबारा परीक्षा होने पर फिर से पेपर आउट नहीं होगा. साथ ही छात्रों का कहना है कि ये तो वो विषय हैं जिनके बारे में खबर फैल गई है, ऐसा भी तो हो सकता है कि अन्य विषयों के साथ ऐसा हुआ हो या होनेवाला हो जिसकी ख़बर किसी को नहीं है." 

नकारात्मक राजनीति करती है बीजेपी: अखिलेश 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार या तो नकारात्मक राजनीति के चक्कर में देश-प्रदेश की सुध नहीं ले पा रही है या किसी सांठगांठ के कारण लेना नहीं चाहती है. भाजपा शुरू से ही शिक्षा और नौकरी के प्रति नकारात्मक है क्योंकि वो नहीं चाहती कि पढ़-लिखकर लोग जाग्रत हों और भाजपा की तर्कहीन राजनीति पर सवाल उठाएं. सच तो ये है कि इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार के वोटर छात्र-छात्राएं, नौकरी के लिए हताश हो चुके पढ़े-लिखे युवक-युवतियां बिना किसी बहकावे-भटकावे के भाजपा को हराने के लिए वोट करेंगे. इस बार छात्र, बेरोज़गार युवा व उनके माता-पिता, भाई-बहन और घर के बड़े, सब मिलकर भाजपा को सबक़ सिखाना चाहते हैं, बुरी तरह हराना चाहते हैं.  

Advertisement

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ था लीक 

बता दें कि 17-18 फरवरी को प्रदेश के 22 केंद्रों पर हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस दौरान अलग-अलग केंद्रों से 10 सॉल्वर भी गिरफ्तार हुए थे. पुलिस के 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए थे. हालांकि विवाद बढ़ने और अभ्यर्थियों के धरने के बाद योगी सरकार की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी और कहा गया कि छह महीने के अंदर दुबारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement