scorecardresearch
 

UP: पांच दिन से लापता वीडियोग्राफर का खेत में मिला शव, 5 पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पांच दिन पहले एक वीडियोग्राफर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसका शव गेहूं के खेत में मिला है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पांच दिन पहले एक वीडियोग्राफर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसका शव गेहूं के खेत में मिला है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने केस को लेकर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले पांच दिनों से लापता एक वीडियोग्राफर का शव यहां गेहूं के खेत से बरामद होने के बाद पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 24 वर्षीय चंदन बिंद का क्षत-विक्षत शव शनिवार शाम रेवती थाना क्षेत्र के खाकी बाबा के मठिया के पास मिला.

यह भी पढ़ें: मेरठ के सौरभ मर्डर केस की हर नई तस्वीर दे रही भयावहता की गवाही, देखें विशेष

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

बलिया जिले के मानगढ़ गांव का निवासी बिंद रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफर का काम करता था. पुलिस ने बताया कि वह 18 मार्च की रात से लापता था. सर्किल ऑफिसर मोहम्मद फहीम ने बताया कि मृतक के पिता श्याम बिहारी प्रसाद की शिकायत के आधार पर पांच लोगों - मानगढ़ गांव के सुरेंद्र, श्रीभगवान, बली यादव और दीपक यादव और बिहार के सारण जिले के रोहित यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

शिकायत के अनुसार आरोपी चंदन को उसके घर से ले गए थे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ भी जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement