scorecardresearch
 

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, जयमाल से पहले स्टेज के पीछे फूंकने लगा गांजा, दुल्हन ने देखा तो तोड़ दी शादी

यूपी के भदोही में दूल्हे को शराब के नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक दूल्हा मंच पर शराब के नशे में गालियां दे रहा था और जयमाल से पहले मंच के पीछे जाकर गांजा फूंकने लगा. यह देखकर दुल्हन भड़क गई और उसने लड़के से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद उसके परिजनों ने दूल्हे के पिता और दादा को बंधक बना लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के भदोही में एक दूल्हे को शराब के नशे में धुत और गांजा पीते हुए देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि दुल्हन ने दूल्हे को शादी कार्यक्रम के दौरान नशे की हालत में देखने के बाद शादी करने से मना कर दिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे, तहसीलदार गौतम, उसके पिता जयप्रकाश और दादा मेवा लाल को बंधक बना लिया और शादी की तैयारियों पर खर्च किए गए 8 लाख रुपये वापस करने की मांग की.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के फत्तूपुर की रहने वाली शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर निवासी गौतम से होनी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात जब बारात पहुंची तो दूल्हा नशे की हालत में था और मंच से गालियां दे रहा था.

दुल्हन की मां शीला देवी के मुताबिक जब कुछ लोगों ने यह देखा और स्टेज पर पहुंचे तो दूल्हा उतरकर चला गया. इसके बाद जयमाल से पहले उसे मंच के पीछे गांजा पीते देखा गया. इससे नाराज होकर दुल्हन सामने आई और शादी से इनकार कर दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझौता करने की सलाह दी. हालांकि, गुरुवार की सुबह दूल्हे, उसके पिता और दादा को बिना शादी के जाने की इजाजत दे दी गई.
 

(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement