यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों को घोषणा करने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी की तरफ से शिवबरन पासी का टिकट काटा गया है. उनकी जगह पार्टी ने जीतेन्द्र सिंह को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है.
जानकारी के मुताबिक इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,06,028 है. यहां सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या 75 हजार के करीब बताई जाती है. इस सीट पर अनुसूचित जाति के बाद सबसे अधिक पटेल वोटर्स माने जाते हैं. पटेल बिरादरी की संख्या लगभग 70 हजार है. इनके अलावा इस सीट पर यादव 60 हजार, मुस्लिम 50 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, क्षत्रिय 15 हजार और अन्य लगभग 50 हजार हैं.
बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने के चलते यहां चुनाव अभी नहीं हो रहा है. इसके बाद चुनाव आयोग ने सिर्फ 9 सीटों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.