scorecardresearch
 

UP Budget 2025: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट! यहां हिंदी में पढ़ें पूरी Budget कॉपी

योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. इस बार का बजट 8 लाख करोड़ से अधिक रहा. जिसमें युवा, धार्मिक पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स पर फोकस रहा.

Advertisement
X
UP Budget 2025
UP Budget 2025

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज (20 फरवरी) साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. इस दौरान यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम मंत्री-विधायक मौजूद रहे. सदन में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. सुरेश खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है.

Advertisement

यहां पढ़ें हिंदी में यूपी का पूरा बजट भाषण

 

 

सदन में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. सुरेश खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है. बजट में ऐलान किया गया कि प्रदेश के मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी. साथ ही ही युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा. वहीं, बजट में चार नए एक्सप्रेसवे का भी एलान किया गया है. 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement