scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव: BJP ने खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर को दिया टिकट, पिता और दादा रह चुके हैं सांसद

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 9 सीटों में से 7 अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अलीगढ़ की खैर (सुरक्षित) सीट से पूर्व सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है. बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह दिलेर. (Photo Source @Social Media)
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह दिलेर. (Photo Source @Social Media)

BJP ने अलीगढ़ जिले की खैर (सु) विधानसभा सीट पर हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र सिंह दिलेर को टिकट दिया है. सुरेंद्र राजनीति में प्रवेश करने वाले अपने परिवार के तीसरे सदस्य बन गए हैं. ये सीट अनूप वाल्मीकि के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है.

Advertisement

सुरेंद्र सिंह दिलेर के दादा किशन लाल दिलेर अलीगढ़ से सटी हाथरस लोकसभा सीट से चार बार संसद रह चुके थे और उनके पिता दिवंगत राजवीर सिंह दिलेर अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) विधानसभा सीट विधायक भी रह चुके हैं, लेकिन साल 2019 में हाथसर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व सांसद के बेटे सुरेन्द्र सिंह दिलेर का कोई अपना खास राजनीतिक करियर नहीं रहा है. वह सिर्फ़ अपने पिता का प्रचार का काम संभालते थे. 2022 विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा था. उपचुनाव की काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, सपा ने इस सीट से चारू कैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement

13 नवंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि यूपी की नौ कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement