उत्तर प्रदेश की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. इन बैठकों में पांच मंडल में बांटे गए कटेहरी के संगठनों के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचा कर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कहा है.
10 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी की कटेहरी में हुई जनसभा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में घर-घर जाकर संपर्क तेज कर दिया है. पार्टी संगठन की इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को पूरे कटेहरी क्षेत्र का का दौरा किया और कटेहरी क्षेत्र के दो मंडलों भीटी और खजूरी मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाने का निर्देश दिया है. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा शामिल रहे है. वहीं, सपा ने इस सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है.
20 नवंबर को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले सभी नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी.