उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उपचुनाव में अभी तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. दोनों के बीच कुछ सीटों को लेकर विवाद बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो बीती रात राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच सीट को लेकर चर्चा हुई है. सपा ने फूलपुर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार भी है, लेकिन आखिरी कॉल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेना है.
मसलन, पेंच गाजियाबाद सीट को लेकर भी फंस रहा है, जहां गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस पार्टी इस सीट से भी चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि आज देर रात या कल सुबह तक सपा और कांग्रेस के बीच सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव की तैयारी, UP का फीडबैक... संघ प्रमुख और CM योगी के 'मथुरा मंथन' में क्या हुई बात?
समाजवादी पार्टी की तरफ से सीट बंटवारे पर नेगोशिएट कर रहे उदय वीर का कहना है कि दोनों तरफ से बातें बिल्कुल आखिरी स्टेज में है और कांग्रेस पार्टी जो अपना फैसला बताएगी उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.
कांग्रेस नहीं चाहती गाजियाबाद सदर सीट
उधर कांग्रेस की तरफ से नई बात यह सामने आई है कि कांग्रेस गाजियाबाद सदर सीट नहीं चाहती जिसे समाजवादी पार्टी ने उसके लिए छोड़ा है. कांग्रेस लगातार अब मीरापुर और फूलपुर के लिए दबाव बना रही है. उधर आज फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया लेकिन पार्टी के मुताबिक ये कोई बड़ी बात नहीं हैय
अगर फूलपुर को लेकर कोई अलग फैसला होता है तो फिर जो पार्टी का निर्णय होगा उसे सभी मानेंगे. ऐसा कहने का मतलब ये है कि अगर सपा-कांग्रेस के बीच बातचीत में फूलपुर सीट कांग्रेस को देने पर सहमित बनती भी है, तो सपा अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस करा सकती है.
पांच सीट पर चुनाव लड़ेंगे - अजय राय
बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे दोनों दिल्ली में है और केंद्रीय नेतृत्व से आखिरी बातचीत और हरी झंडी के लिए रुके हैं. एक दिन पहले ही अजय राय ने कहा है कि 5 सीटों का हमने प्रपोजल दिया है. हम 5 सीट लड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी आज वायनाड उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, सोनिया-राहुल रहेंगे मौजूद
इंडिया गठबंधन सभी 9 सीट जीतेगी- कांग्रेस प्रवक्ता
उधर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि इंडिया गठबंधन सभी 9 सीटों पर एक साथ लड़ेगी और सभी सीट जीतेगी. किसे, कौन सीट मिलेगी यह मायने नहीं रखता.