scorecardresearch
 

यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

यूपी में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.

Advertisement
X
यूपी की 10 सीटों पर आज हो सकता है उपचुनाव का ऐलान
यूपी की 10 सीटों पर आज हो सकता है उपचुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग आज उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले कहा जा रहा था कि चुनाव आयोग हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ ही इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर देगा. हालांकि आयोग ने उस समय ऐलान नहीं किया था. अब हो सकता है कि महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही यूपी की इन सीटों पर उपचुनाव कराया जाए.

Advertisement

यूपी में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है. 

'यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा', उपचुनाव की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बोले अखिलेश 

इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ रही है, हालांकि अबतक दोनों दलों के बीच सीटों का समझौता सामने नहीं आया है. सपा ने इसके लिए छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. अभी चार सीटें बची हुई हैं और इनमें से एक या दो सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार सकती है. 

हरियाणा में कांग्रेस के हारते ही अखिलेश ने यूपी में दिखा दिए अपने तेवर!

Advertisement

वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो सत्ताधारी दल राज्य की 10 में से 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि एक सीट अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ सकती है. कहा जा रहा है कि हाल ही में बीजेपी की बैठक में तय हुआ है कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, जोकि पहले आरएलडी के पास ही थी, वो जयंत चौधरी की पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है. दरअसल आरएलडी के चंदन चौहान ही इस सीट से विधायक थे, लेकिन बिजनौर से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने मीरापुर सीट छोड़ दी थी. 

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी, RLD के खाते में एक सीट!

कौन सीट किसके इस्तीफे से हुई खाली?

करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक थे, कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. प्रयागराज की फूलपुर सीट बीजेपी के पास थी, उनके विधायक प्रवीण पटेल सांसद चुने जा चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. कटेहरी सीट से विधायक लालजी वर्मा अंबेडकर नगर से, मिल्कीपुर सीट से विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या से, कुंदरकी सीट से विधायक जियाउर्रहमान बर्क संभल से, अलीगढ़ की खैर सीट से विधायक अनूप प्रधान हाथरस से, गाजियाबाद सदर से विधायक अतुल गर्ग गाजियाबाद से, मझवां विधायक भदोही से और मीरापुर से विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद चुने जा चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement