scorecardresearch
 

'पेंशन, PF, इज्जत सब कुछ जाएगी...' अखिलेश ने वोटिंग में 'गड़बड़ी' पर अफसरों को चेताया

यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के बीच गड़बड़ी के आरोप सामने आने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई और कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. बीजेपी वाले वो लोग हैं कि जो खुद गड़बड़ करा रहे हैं. बीजेपी के वोटर खुद नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने कहा, सबकी नौकरी जाएगी. पीएफ, पेंशन भी जाएगी.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग हो रही है. इस बीच, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर सीधे हमला बोला और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अफसरों पर बरसे. अखिलेश ने कहा, बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है. अखिलेश ने दावा किया कि इस उपचुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके (अधिकारी) खिलाफ जाएगा.

Advertisement

अखिलेश ने कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. बीजेपी वाले वो लोग हैं कि जो खुद गड़बड़ करा रहे हैं. बीजेपी के वोटर खुद नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने कहा, सबकी नौकरी जाएगी. पीएफ, पेंशन भी जाएगी. समाज में इज्जत जाएगी. बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. मैंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है. उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है और सुनने में ये भी आ रहा है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अधिकारियों की जानकारी करूंगा, जिन्होंने आईडी कार्ड छीन लिया है.

'दिल्ली और डिप्टी इनके खिलाफ'

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं. दिल्ली और डिप्टी भी इनके खिलाफ हैं.

Advertisement

करहल में दलित लड़की की हत्या और सपा से जुड़े विवाद पर अखिलेश ने कहा, जो सीट करहल की है वो ऐतिहासिक वोटों से जीतने वाली सीट है. बीजेपी के पास DM हैं, SP हैं. आपको समझ में नहीं आता है कि कौन बेईमानी कर रहा है.

'बीजेपी हार के डर से बेईमानी का दबाव बना रही'

उन्होंने कहा, बीजेपी हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है, ताकि अधिकारी बेईमानी करें. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें. वोट डाल करके आएं. अखिलेश ने कहा, ये चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती. समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नही डालने दे रहे हैं. 

'सबूत एकत्रित कर रहे हैं सपा वर्कर्स'

उन्होंने कहा, ये हार रहे हैं, इसलिए वोट नहीं डालने दे रहे हैं. मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. जनता भी हरा रही है, अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं. इसलिए बीजेपी बेइमानी पर उतारू है. दिल्ली और डिप्टी दोनों ही इनके खिलाफ हैं. ये इसलिए हिले हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिल रहा है. जो पुलिसवाले गड़बड़ी कर रहे हैं उनके नाम और पदनाम इकट्ठे कर रहे हैं. उनके सबूत बना रहे हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके खिलाफ जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement