उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में गठबंधन के लिए अखिलेश यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सीट कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इससे संतुष्ट नहीं हैं. कांग्रेस अपने लिए प्रयागराज की फूलपुर सीट की मांग भी कर रही है, लेकिन सपा ने यहां से मुर्तजा सिद्दीकी को टिकट दे दिया था. जब अखिलेश ने कांग्रेस के लिए फूलपुर सीट छोड़ने के संकेत दिए तो उससे पहले ही सपा उम्मीदवार जाकर जल्दी-जल्दी में नामांकन भी कर दिया.
फूलपुर सीट को कांग्रेस को दिए जाने की अटकलें शुरू ही हुई थीं कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुर्तजा सिद्दीकी जाकर अपना नामांकन ही कर आए. वहीं जब इसको लेकर फूलपुर पर समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक इंद्रजीत सरोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है.
हमें गठबंधन की जानकारी नहीं: इंद्रजीत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि फूलपुर उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है. कांग्रेस को सीट दिए जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं जब उनसे कहा गया कि इसको लेकर खबरें चल रही हैं तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मीडिया में मनगढ़ंत चर्चाएं हो रही हों.
यूपी की 9 सीटों पर हो रहा उपचुनाव
यूपी में 10 विधानसभा सीटें खाली हैं. यहां अभी कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आ रही हैं. उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.