scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव: अयोध्या के मिल्कीपुर सीट से रामसागर कोरी BSP उम्मीदवार, भाजपा, सपा की घोषणा बाकी

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक फ़िज़ाओं में इस समय उपचुनाव की गूंज है. लोकसभा चुनाव को हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर जा टिकीं हैं.

Advertisement
X
मायावती- फाइल फोटो
मायावती- फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक फ़िज़ाओं में इस समय उपचुनाव की गूंज है. लोकसभा चुनाव को हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर जा टिकीं हैं. इस बीच अयोध्‍या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बीएसपी की ओर से रामसागर कोरी एक बार फिर मिल्कीपुर से उम्मीदवार होंगे. 2022 के चुनाव में वह तीसरे नंबर पर थे और उन्हें लगभग 46000 वोट मिले थे. 

Advertisement

अवधेश प्रसाद के बेटे होंगे उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को अपना प्रत्याशी लगभग तय कर दिया है. अजीत प्रसाद उम्मीदवार होंगे, उनको लेकर औपचारिक ऐलान बाकी है. फिलहाल बीजेपी में सीट को लेकर कई दावेदार हैं.

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में मिल्कीपुर के पूर्व भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ और चंद्रभानु पासवान ने अपने ताकत का प्रदर्शन किया था, लेकिन बीजेपी ने फिलहाल अभी किसी का नाम तय नहीं किया है. 

मायावती ने की बड़ी बैठक
मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में बड़ी बैठक की, जिसमें विधानसभा के उप चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में यह तय हुआ कि बसपा सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि आकाश की यूपी में वापसी की राह भी तैयार हो रही है. उपचुनाव में आकाश आनंद की सभाओं की डिमांड हो रही है. 

Advertisement

इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव
यूपी में इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.

1- गाजियाबाद: भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट जीती है.
2- मझवां: मंझवा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद ने भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीती है.
3-मीरापुर: मीरापुर के रालोद के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं.
4- मिल्कीपुर: अयोध्या के मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद बने हैं.
5- करहल: करहल के विधायक और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
6- कटेहरी: कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.
7- कुंदरकी: कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है
8- फूलपुर: यहां के भाजपा विधायक प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है.
9- खैर: अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
10 -सीसामऊ: सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement