उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि अगर राहुल गांधी प्रायश्चित यात्रा निकालते तो ज्यादा अच्छा होता. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आजाद होने के बाद सबसे ज्यादा समर्थन कांग्रेस को मिला. सत्ता में रहते हुए कांग्रेसियों ने कभी यह नहीं सोचा कि भारत में जितनी घटनाएं हुईं, उन्हें कैसे रोका जाए.
दरअसल, साल 2023 की शुरुआत होते ही भारताय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मिशन-2024 को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिनों के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं.
यहां वे भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. इस बारे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह पार्टी की बेहद महत्वपूर्ण बैठक है.
'मिशन 2024 को लेकर लखनऊ में भाजपा कर रही है जरूरी बैठक'
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का लखनऊ दौरा महत्वपूर्ण है. प्रदेश पदाधिकारी, प्रभारी और कमेटी मोर्चा, प्रकोष्ठ सब की बैठक है.
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव व नगर निगम के साथ ही बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण का मुद्दा विपक्ष फालतू में उठा रहा है. हमने न्यायालय के कहने पर टीम भी बनाई.
इसके अलावा नोटबंदी पर कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं फैसले का स्वागत करता हूं. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह महत्वपूर्ण रहा. विकास की गतिविधियों में इसका बहुत बड़ा योगदान है.